दफादार-चौकीदार के आश्रितों को हो बहाली

उच्च पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन है. जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 6:36 PM

विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई ने दिया धरना सहरसा बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना स्थल स्टेडियम पर अपनी मांगों के समर्थन धरना दिया. धरना का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रमंडलीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, जिला सचिव सुपौल विद्यानंद पासवान, जिलाध्यक्ष सहरसा मोहन पासवान, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार पासवान, जिला सचिव जवाहर पासवान ने किया. राष्ट्रीय महासचिव डॉ संत सिंह ने मांग की कि पूर्व में सेवानिवृत्त या सेवानिवृत होने वाले दफादार-चौकीदार के आश्रित को बहाली के लिए बिहार विधानसभा में विशेष अध्यादेश लाकर बहाली करने का आदेश निर्गत करें. राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह ने मांग की कि थाना अध्यक्षों द्वारा मनमानी ढंग से बैंक, सड़क, कैदी पले जाने एवं निजी निवास पर ड्यूटी करायी जा रही है. जबकि सरकार एवं वरीय पदाधिकारी की मनाही है. जो उच्च पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन है. जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है. धरना को राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने संबोधित करते चौकीदार से दफादार एवं दफादार से वरीय दफादार में प्रोन्नति करने की मांग की. मौके पर सुनील शर्मा, नवीन कुमार पासवान, नागेश्वर शर्मा, रामकुमार शर्मा, बेचन पासवान, मुकेश कुमार, मो इदरीश मियां, राजकुमार तांती, कन्हैया कुमार, प्रियव्रत पासवान, तिलो पासवान राजाराम पासवान, अशोक पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version