शिक्षकों को मूल विद्यालय विरमित करने को लेकर डीईओ ने जारी किया निर्देश सहरसा . विभागीय निर्देश व जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों व विद्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को अविलंब विरमित करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आज भी अपने मूल पदस्थापना से हटकर अन्य कार्यालयों व विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त व कार्यरत हैं. उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभागीय पत्र के आलोक में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में की गयी थी. जहां विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई एक व टीआरई दो के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हो चुकी है. शहरी क्षेत्र में स्थित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में स्थित 22 विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को छोड़कर अन्य कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कहरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरियार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलिंदाबाद, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पटुआहा, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय जेल कॉलोनी, मनोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सहरसा, राजकीय जिला उच्च माध्यमिक विद्यालय सहरसा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरब बाजार, सिमरी बख्तियारपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, नवहट्टा प्रखंड के संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय नवहट्टा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नवहट्टा पश्चिम, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवहट्टा, सौरबाजार प्रखंड के मनोहर प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्लस टू गजाधर साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय सौरबाजार, प्लस टू उच्च विद्यालय सौरबाजार, सत्तरकटैया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा सत्तरकटैया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरली बसंतपुर, सोनवर्षा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा हिंदी, सर हरिबल्लभ इंस्टीट्यूशन सोनवर्षा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्त को रद्द नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है