बिहार सरकार सहकारिता विभाग के उप सचिव ने दिया दिशा निर्देश सोनवर्षाराज. बिहार सरकार सहकारिता विभाग के उप सचिव अब्दुल रब ने शनिवार को सोनवर्षाराज पहुंच विभिन्न पैक्सों का निरीक्षण किया. इस क्रम में नगर पंचायत स्थित पैक्स में धान खरीद से संबंधित बिंदुओं की जांच की और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से भी अवगत हुए. निरीक्षण में उपसचिव ने पैक्स प्रबंधक को धान भंडारण व खरीद को लेकर कई निर्देश दिये. वहीं धान विक्रय करने से लेकर भुगतान प्राप्त करने तक किसानों को कोई समस्या नहीं हो, इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया. उपसचिव ने कृषि साख समिति लिमिटेड सोनवर्षाराज के अलावा अतलखा, मंगवार, बरसम, काशनगर, रघुनाथपुर आदि पैक्स का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीसीओ देव प्रकाश सिंह, बीसीओ सचिन कुमार, पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह व प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह मौजूद थे. चिव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है