16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्याप्त संसाधन व क्षमता के बावजूद समाज बिहार में पिछड़ रहा तैलिक समाजः रणविजय साहू

पर्याप्त संसाधन व क्षमता के बावजूद समाज बिहार में पिछड़ रहा तैलिक समाजः रणविजय साहू

प्रमंडलीय तैलिक वैश्य अधिकार चिंतन सम्मेलन का हुआ आयोजन सहरसा. प्रमंडलीय तैलिक वैश्य अधिकार चिंतन सम्मेलन का आयोजन रविवार को कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय में किया गया. इस अधिकार चिंतन सम्मेलन की विधिवत शुरुआत तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधान परिषद सदस्य लाल बाबू प्रसाद, वैश्य सभा प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती, वर्तमान विधायक गुंजेश्वर साह, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं इससे पूर्व समाज के लोगों ने विशाल रैली निकाली. जो प्रेक्षागृह पहुंचकर समाप्त हुई. इस अधिकार चिंतन शिविर में रणविजय साहू ने कहा कि तैलिक समाज के अधिकार के लिए बिहार के एक-एक प्रखंड व एक-एक पंचायत में समाज को मजबूत करने की आवश्यकता है. हमारी एकजुटता के कारण हमारा प्रतिनिधित्व राजनीतिक स्तर पर भी बढेगा. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संसाधन व क्षमता होने के बावजूद भी आज अपना समाज बिहार में पिछड़ रहा है. हमें अपनी एकता को दिखाकर पूरे बिहार के कोने-कोने, सुदूर क्षेत्रों में अपनी धमक बढ़ाने की आवश्यकता है. पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि अपने समाज को आज नये नेतृत्व की आवश्यकता है. युवाओं व महिलाओं के बीच भी संगठित होकर उनके बीच भी नेतृत्व प्रदान करने आवश्यकता है. हमारा समाज युवा व महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के क्षेत्र में पिछड़ रहा है. जिसे एकजुट कर नेतृत्व देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज लंबे समय से उत्पीड़न का शिकार हो रहा है. कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्र में हमारा समाज कई प्रकार के अत्याचार एवं उत्पीड़न लगातार झेल रहा है. लेकिन प्रदेश स्तर के राजनीति में सक्रिय अपने समाज के लोग चुप्पी साधे हैं. क्योंकि हमारा समाज एकजुट नहीं है. हमारे समाज को अपना अधिकार चाहिए तो चिंतन करना पड़ेगा. हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नेतृत्व पैदा करना पड़ेगा. अब समय आ गया है जब हम सबको अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा. अब तक अधिकार मांग रहे थे लेकिन अब अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी होगी. हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. कार्यक्रम का संचालन महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री चंदन साह बागची ने किया. चिंतन बैठक में प्रदेश आए तैलिक समाज के नेताओ में चिंतन बैठक कर आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. बिहार प्रदेश तैलिक वैश्य सभा प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि अति पिछड़ी जाति एवं वैश्य समाज में सर्वाधिक आबादी तेली समाज की है. बिहार के लोकसभा, विधान परिषद, राज्य मंत्रिमंडल में भागीदारी शून्य है. विभिन्न बोर्ड, आयोग एवं विधान सभा समितियों में तेली समाज के प्रतिनिधि नगण्य है. 40 लाख से अधिक आबादी वाला यह समाज बिहार में एनडीए ख़ास कर भाजपा का वोटर है. उन्होंने कहा कि हमें भी अन्य जातियों की तरह अपना नेता चुनना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के तेली समाज किसी खास दल के बंधुआ मजदूरी से अगल होकर ही अपना राजनीतिक अधिकार पा सकते हैं. उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार में तेली, वैश्य समाज अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सिम्मी गुप्ता, प्रदेश उपध्यक्ष महेंद्र साहू, डॉ अभिषेक वर्धन, प्रदेश कोषाध्यक्ष रेखा गुप्ता, मुखिया राजकुमार साह, मुखिया मनोज साह, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राज कुमार साह, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव, कृष्ण गुप्ता, सीतल गुप्ता, कमल नारायण गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बीके आर्यन, वार्ड पार्षद अनिता देवी, कामेश्वर साह, अमोल साह, सुबोध साह, देवेंद्र देव, अरुण साह, सबूरी साह, मनोज साह, प्रवीण साह, जगदेव साह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम साह, श्वेता गुप्ता, शक्ति गुप्त, संकेत वर्धन सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 15 – कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि फोटो – सहरसा 16 – कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोग फोटो – सहरसा 17 – रैली निकालते समाज के लोग नोट – सभी तस्वीर के साथ बेहतर ढंग से लगा देंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें