20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य से कम बारिश के बावजूद जलजमाव की है समस्या

मुख्य सडक पर बहते नाले के पानी से बढी लोगों की परेशानी

मुख्य सडक पर बहते नाले के पानी से बढी लोगों की परेशानी सहरसा सामान्य से कम वर्षा के बावजूद नगर निगम में जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई है. मुख्य सडकों तक पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. जबकि मॉनसून की वर्षा से पहले कागजों पर पूरी तैयारी का दावा किया जा रहा था. लेकिन धरातल पर कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है. हालात पिछले वर्ष की अपेक्षा मॉनसून की पहली वर्षा में ही खराब दिख रही है. जबकि शहरी क्षेत्र सहित जिले में औसत वर्षा से भी कम वर्षा हुई है. इसके बावजूद हालात बदतर हैं. शहर के अति व्यस्त सड़कों में गिने जाने वाली गंगाजल चौक रेलवे ढाला की सड़क की स्थिति सबसे बदतर बनी हुई है. नाले का बदबूदार पानी सड़कों पर लगातार फैल रहा है. जिस होकर आम से खास आदमी प्रतिदिन गुजरते हैं. निगम के बड़े पदाधिकारी सहित पार्षद व कर्मियों का शायद दिनभर गुजरना होता है. सबसे खास यह है कि यह सडक निगम कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर है. फिर भी इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है. आम आदमी मजबूर होकर इस गंदे व बदबूदार पानी से गुजरते तो जरूर हैं. लेकिन उनकी बददुआ निगम को लगती अवश्य है. यही हाल यहां दूकान करने वाले लोगों का भी है. गंदे पानी में आकर कोई भी खरीददारी करना नहीं चाहते हैं. जिससे दूकानदार दिनभर दूकान में बैठ समय व्यतीत करने पर विवश हैं. इसके अलावे बदबूदार पानी से फैलने वाली बीमारी से चिंतित भी नजर आते हैं. सामान्य से कम हुई है वर्षा पिछले वर्ष की तूलना में अबतक जिले में मॉनसून की वर्षा काफी कम हुई है. जबकि सामान्य से भी इस वर्ष वर्षा अबतक कम हुई है. जानकारी देते अगुवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में जून में मात्र 145.9 एमएम वर्षा रेकॉर्ड की गयी है. जबकि इस अवधि में सामान्य वर्षा 195.6 होनी चाहिए. वहीं जुलाई महीने में सामान्य वर्षा 375.3 एम एम की जगह अबतक मात्र 79.2 एम एम वर्षा ही हुई है. जो काफी कम है. उन्होंने कहा कि आगे भी मॉनसून बना हुआ है. सामान्य वर्षा की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में अब तीन सौ एम एम वर्षा होती है तो नगर निगम के हालात कैसे होंगे. अंदाजा लगाया जा सकता है. महीनों से सड़क पर बहता है पानी शहर के अति व्यस्त सड़कों में से एक गंगजला चौक रेलवे ढाला जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक महीने से अधिक समय से लगातार जल जमाव की समस्या बनी हुई है. लेकिन अधिकारी सहित जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. नाले का बहता गंदा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. खासकर स्थानीय लोग एवं दुकानदार काफी परेशान हैं. उन्हें अब किसी बीमारी का भय सताने लगा है. दुकानदारों की दुकानदारी जहां चौपट हो गयी है. वहीं इस रास्ते गुजरने वाले लोग खासे परेशान हो रहे हैं. खासकर दो चक्का वाहन चलाने वालों को जब भी पानी में रुकना होता है तो उनके लिए यह बड़ी गंभीर समस्या बन जाती है. इस बात पूछे जाने पर नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी ने बताया कि इस तरह की जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिली है. तत्काल इसकी व्यवस्था की जायेगी. जिससे आम लोगों को समस्या से निजात मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें