14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में इग्नू के जनवरी में नामांकित कैदियों के साथ परिचय समारोह आयोजित

मंडल कारा में इग्नू के जनवरी में नामांकित कैदियों के साथ परिचय समारोह आयोजित

नामांकित कैदियों को दी गयी विस्तृत जानकारी सहरसा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा बुधवार को विशेष शिक्षार्थी सहायता केंद्र मंडल कारा में इग्नू के जनवरी सत्र में नामांकित कैदियों के साथ परिचय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग, काराधीक्षक अमित कुमार, काराधीक्षक, प्रोबेशन अधिकारी आमील, सहायक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र आशुतोष कुमार, भुवन कुमार सिंह एवं सत्र में नामांकित लगभग 20 कैदी शामिल हुए. जानकारी देते क्षेत्रीय निदेशक श्री बेग ने कहा कि इग्नू विशेष शिक्षर्थी सहायता केंद्र मंडल कारा पिछले कुछ वर्षों से निष्क्रिय था. जनवरी सत्र में 28 कैदियों ने हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास में स्नातकोत्तर एवं हिन्दी, अर्थशास्त्र इतिहास, राजनीति विज्ञान में स्नातक के कार्यक्रमों में नामांकन लिया है. जिससे यह शिक्षार्थी सहायता केंद्र फिर से सक्रिय हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ काराधीक्षक अमित कुमार ने क्षेत्रीय निदेशक एवं अन्य के स्वागत के साथ किया. उनके द्वारा उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक कैदियों का हौंसला बढ़ाया गया. बताया गया कि अपने जीवन में सुधार के लिए इग्नू बहुत बड़ा मौका निशुल्क उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय निदेशक श्री बेग ने बताया कि यह सौभाग्य है कि विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में आपलोगों का नामांकन निशुल्क हुआ है. इस विश्वविद्यालय में अपने देश के साथ कई अन्य देश के शिक्षार्थी भी अध्ययनरत हैं. आप सभी को एक सप्ताह के अंदर अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. इसे अध्ययन कर अपना सत्रीय कार्य सितंबर में जमा करेंगे एवं अपना सत्रांत परीक्षा दिसंबर में देंगे. सत्रीय कार्य के लिए प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा फॉर्म इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा अगस्त में उपलब्ध करा दिया जायेगा. आवश्यकता होती है तो परामर्श सत्र की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने मौजूद सभी कैदियों को उनका इग्नू पहचान पत्र वितरण किया. साथ ही बताया कि नामांकन के बाद जो कैदी रिहा हो चुके हैं वे अपना परिचय पत्र प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे. जिसके बाद अपना अध्ययन जारी रखेंगे. वैसे कैदी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र कोसी चौक से संपर्क करेंगे. जहां उनको संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. शिक्षार्थी सहायता केंद्र एवं पता उनके इच्छानुसार परिवर्तित कर दिया जायेगा. काराधीक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह को समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें