महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास व मूलभूत बदलाव संभव नहींः उषा सहनी

महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास व मूलभूत बदलाव संभव नहींः उषा सहनी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 6:19 PM
an image

बिहार महिला समाज का पांचवां जिला सम्मेलन संपन्न सहरसा . बिहार राज्य महिला समाज का पांचवां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने शहर में रैली निकाली. रैली जिला परिषद परिसर से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए डीबी रोड, कुंवर सिंह चौक होते हुए शहीद जयप्रकाश भवन गांधीपथ पहुंची. पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी के झंडोतोलन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई. सम्मेलन महिला सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज करने, पुलिसिया जुल्म पर रोक लगाने, महिलाओं के साथ भेदभाव पर रोक लगाने की मांगों को लेकर आयोजित किया गया. सम्मेलन के आरंभ में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, प्रो एनसाईं बाबा एवं तमाम दिवंगत महिला आंदोलन कर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि महिलाएं हमारी आबादी का 50 प्रतिशत है. सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास व मूलभूत बदलाव संभव नहीं है. बदलते दौर में महिलाओं को रोजगार एवं काम के लिए अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ता है. लेकिन कार्य स्थल एवं घरों में भी उन्हें सामंतवादी व्यवहार एवं रुख का सामना करना पड़ता है. इसलिए महिला सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज करना जरूरी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में महिलाओं का उत्पीड़न बदसूरत जारी है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध एवं दलित महिलाओं के खिलाफ जाति आधारित हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर सरकार एवं सत्तारूढ़ दलों द्वारा महिलाओं को सुरक्षा देने वाली कानून को कमजोर करने की कोशिश जारी है. सम्मेलन की अध्यक्षता रंजीता देवी, शोभा देवी, सुनीता रानी ने की. सम्मेलन को जिला सचिव परमानंद ठाकुर, विजय कुमार यादव, शंकर कुमार, उमेश चौधरी, प्रभु लाल दास, उमेश पोद्दार, अमर कुमार, पप्पू, टुनटुन चौधरी, राजाजी भगत, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, मौसम देवी, मनमा देवी, बिजली देवी, पूनम देवी, खुशबू देवी, सावित्री देवी, काजल देवी, कंचन देवी ने संबोधित किया. सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गयी. जिसमें शोभा देवी अध्यक्ष, कंचन देवी, मौसम देवी उपाध्यक्ष, प्रीति खुशबू सचिव, ललिता देवी, बीवी मंसूरा सहायक सचिव, रांजीता देवी कोषाध्यक्ष चुनी गयी. सम्मेलन ने 16-17 नवंबर को मधुबनी में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 10 सदस्य प्रतिमानिधि मंडल का चुनाव भी किया. जो सहरसा जिला का प्रतिनिधित्व करेगा. फोटो – सहरसा 15 – सम्मेलन को संबोधित करते अतिथि व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version