19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीश्री 108 राणी सती मंदिर प्रांगण से श्रद्धालुओं ने निकाली निशान यात्रा

श्रीश्री 108 राणी सती मंदिर प्रांगण से श्रद्धालुओं ने निकाली निशान यात्रा

आज होगा मंगल पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोनवर्षाराज.बाजार स्थित श्रीश्री 108 राणी सती मंदिर प्रांगण में भादो मास के मौके पर मनाये जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को मारवाड़ी समाज द्वारा निशान यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में दादी भक्त महिला व पुरुष शामिल हुए. इस दौरान निशान यात्रा में दादी भक्त जयकारे लगाये जा रहे थे. निशान यात्रा गोशाला रोड, हनुमान नगर, दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकल मुख्य बाजार होते हुए वापस राणी सती मंदिर पंहुची. आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी केडिया व सचिव ओम केडिया ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार की सुबह भव्य निशान यात्रा निकाल पूरे नगर का भ्रमण कर प्रसाद का वितरण किया जायेगा तथा सोमवार को मंदिर प्रांगण में मंगल पाठ का आयोजन होगा. उसके बाद कोलकात्ता से पहुंचे आयान म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा झांकी व दादी जी के मधुर भजन प्रस्तुत किया जायेगा. दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पप्पू केडिया, मनमोहन केडिया, सज्जन केडिया, अमन केडिया, प्रीतम केडिया, नीतीश केडिया, नवीन केडिया, शिवम केडिया सहित स्थानीय पूरा मारवाड़ी समाज का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें