नौ फरवरी को होगा धोबी अधिकार महारैलीः प्रह्लाद कुमार

नौ फरवरी को होगा धोबी अधिकार महारैलीः प्रह्लाद कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:34 PM

सहरसा. अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई की जिलास्तरीय बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष नारायण रजक की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में संपन्न हुई. बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार मुख्य अतिथि थे. प्रह्लाद कुमार ने सभी आमजनों को संबोधित करते कहा कि आगामी नौ फरवरी को गांधी मैदान पटना में धोबी अधिकार महारैली का आयोजन होगा. जिसमें बिहार के सभी धोबी अपने अधिकार के लिए एकजुट होंगे. रैली का मुख्य उद्देश्य बिहार की राजनीति में धोबी समुदाय के लोगों को हिस्सेदारी दिलाना है. प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने बैठक को सफल बनाने के लिए पूरे जिलावासी का धन्यवाद किया एवं साथ ही आह्वान किया कि नौ फरवरी को महारैली में शामिल होकर गांधी मैदान को भर देना है. बैठक में सभी जिला उपाध्यक्ष एवं सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version