निन्ती कार्डियक केयर में स्थापित की जायेगी डायबिटिक एवं हाइपरटेंसिव क्लिनिक

इलाज के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर, अत्याधुनिक उपकरण, ट्रेंड नर्स व पारा मेडिकल

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 7:42 PM

इलाज के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर, अत्याधुनिक उपकरण, ट्रेंड नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे मौजूद . हृदय रोग के साथ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए होगी अत्याधुनिक व्यवस्था सहरसा . श्री नारायण मेडिकल काॅलेज परिसर स्थित निन्ती कार्डियक केयर की स्थापना कोसी क्षेत्र की विशाल आबादी के हृदय रोग मरीजों को इमरजेंसी में राहत पहुंचाने के लिए की गयी थी. जिसका लाभ सहरसा, सुपौल, मधेपुरा एवं खगड़िया क्षेत्र के लोग कई मौके पर अब तक उठा चुके हैं. इस निन्ती कार्डियक केयर में इस क्षेत्र के लोगों को डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के सही इलाज व देखभाल करने के लिए अब डायबिटिक, हाइपरटेंसिव क्लिनिक की शुरुआत की जायेगी. इन बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर एवं चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की जायेगी. जानकारी देते निन्ती हाॅस्पिटल के डेवलपमेंट डायरेक्टर राज सहगल ने बताया कि यह क्लिनिक डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों की देखभाल इमरजेंसी में भी करेगी. इन दोनों बीमारियों के इमरजेंसी मरीज कभी भी एवं किसी समय पर आकर अपना इलाज करा सकेंगे. इमरजेंसी को छोड़ अन्य मरीज अपने इलाज के लिए टेलीफोन कर दिखाने का समय ले सकते हैं. श्री सहगल ने कहा कि जिस तरह वे सभी निन्ती कार्डियक को चला रहे हैं. उसी की तर्ज पर डायबिटीक एवं ब्लड प्रेशर क्लिनिक भी काम करेगी. इस कार्डियक केयर ने अभी तक इमरजेंसी में कई लोगों को राहत पहुंचाई है. कई को पेसमेकर लगाकर तो कई को आईसीडी नामक उपकरण लगाकर इमरजेंसी में राहत दिलाई गयी है. ये मरीज बार-बार बेहोश हो जाते थे. तब इन्हें यहां गभीर अवस्था में लाया गया था. जिस तरह यहां हृदय के मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक कैथलैब है. उसी तरह यहां डायबिटिक एवं हाइपरटेंसिव क्लिनिक के लिए भी व्यवस्था की जायेगी. अब हृदय रोग के इमरजेंसी के मरीजों को अब पटना, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तरह की हर सुविधा डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस क्लिनिक में विशेषज्ञ डाॅक्टर, ट्रेंड नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version