डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य 16 से होगा प्रारंभ

डीएओ ज्ञानचंद शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय सभागार में किसान सलाहकारों को डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:22 PM
an image

प्रतिनिधि, सहरसा. डीएओ ज्ञानचंद शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय सभागार में किसान सलाहकारों को डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कृषि निदेशक, बिहार द्वारा खरीफ 2024 में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए निदेशालय स्तर पर कृषि भवन पटना में 31 जुलाई को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला स्तर से सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर सहित प्रत्येक अनुमंडल से एक-एक कृषि समन्वयक को नामित करते प्रशिक्षण कराया गया. जिलास्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त नामित कृषि समन्वयक सुमित कुमार सोनू ने मौजूद किसान सलाहकारों को डिजिटल क्रॉप सर्वे का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी. जिसमें डिजिटल क्रॉप सर्वे की महत्ता बताते प्रशिक्षण में चरणबद्ध प्रक्रिया से अवगत कराया. सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने बताया कि रबी 2023-24 में जिला में डिजिटल क्रॉप सर्वे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन प्रखंड पतरघट, सौरबाजार एवं सोनवर्षा में 29539 प्लॉट का सर्वे किया गया. जिसमें अधिकतम् प्लॉट सर्वे करने वाले तीन किसान सलाहकार रूपेश कुमार पंचायत चंदौर पूर्वी प्रखंड सौरबाजार, चन्द्रकिशोर कुमार पंचायत गम्हरिया प्रखंड सौरबाजार एवं सोनू कुमार, सौरबाजार प्रखंड सौरबाजार को सचिव कृषि विभाग पटना द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ ही नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार नवनीत सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को कुशल नेतृत्व के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जिले में 16 अगस्त से डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य प्रारंभ होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह, आयुष झा कार्यपालक सहायक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version