अपर सम्हार्ता आपदा ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक सलखुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को 2024 की संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक अपर समाहर्ता आपदा संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. बाढ़ जैसी आपदा के प्रभावों को न्यून करने के लिए सरकारी प्रयास के साथ आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है. जानकारी, सावधानी, बचाव आदि मापदंडों को अपनाकर जानमाल की क्षति को कम करने में मदद मिलेगी. बुधवार को को सलखुआ प्रखंड के सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा पूर्णरूपेण बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लिए प्रतिनियुक्ति नोडल पदाधिकारियों को अधिकार एवं कर्तव्यों को बताया गया. यह भी बताया गया कि कोसी नदी के कारण बाढ़ के दिनों में आमजन को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में बाढ़ के प्रभावों को न्यूनीकरण के लिए बेहतर तरीके से कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है. सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के तहत दिये गये निर्देश के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित होने परिवारों की सूची, ऊंची शरणस्थली, सामुदायिक किचेन शेड का स्थान, पशु शरणस्थली, नाव व नाविकों का पंजीकरण, क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की सूची, दवाओं व मेडिकल टीम आदि को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट भेजने की बात कही. ताकि ससमय जिला आपदा प्रबंधन विभाग को संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की अनुमोदित सूची उपलब्ध करायी जा सके. इस क्रम सदस्यों को तटबंध मरम्मत कार्य की निगरानी करने, स्लुइस गेट की अद्यतन स्थिति व बाढ़ के दौरान विस्थापित होने वाले पशुओं व पशुपालकों के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिये गये. साथ ही संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए निबंधित नावों की संख्या, जीआर सूची के अद्यतन की जानकारी सीओ एवं सीआई से ली. अंचलाधिकारी सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी ने संभावित बाढ़ के लिए किए गए तैयारी का उल्लेख करते बताया कि अभी तक 17 नाव का निबंधन हो चुका है. 11 नाव की सूची निबंधन के लिए भेजी जा रही है. सलखुआ में तीन पूर्ण एवं चार आंशिक अलानी, कबीरा, सम्हारखुर्द पूर्ण एवं चानन, सितुआहा, उटेसरा एवं गोरदह आंशिक पंचायत बाढ़ प्रभावित होता है. जिसकी जीआर सूची का अद्यतन किया जा रहा है, शेष तैयारियां पूरी की जा रही है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, बीपीआरओ कैलाश पासवान, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ नवीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक ब्रजनंदन सिंह, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, वरुण कुमार, गौतम कुमार, नवीन कुमार, विनय कुमार, अमरजीत कुमार, संदीप कुमार, पंचायत सचिव रामाशीष पासवान, तपेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है