10 वर्षों की उपलब्धि व क्रियाकलापों पर की चर्चा
10 वर्षों की उपलब्धि व क्रियाकलापों पर की चर्चा
कोसी होम्योपैथिक संगठन ने धूमधाम से मनाया 10वां स्थापना दिवस सहरसा . कोसी होम्योपैथिक संगठन मुख्यालय में शुक्रवार को संघ का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष डॉ भारत भूषण सिंह ने की. कार्यक्रम का प्रारंभ होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनिमैन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते डॉ राकेश कुमार भारती ने संघ के 10 वर्षों की उपलब्धि व क्रियाकलापों की चर्चा की. डॉ आर प्रभाकर ने संघ में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं डॉ विनोद कुमार ठाकुर ने संघ को आर्थिक रूप से सशक्त करने का आह्वान किया. संघ सचिव डॉ राजेश कुमार कर्ण ने संघ की उपलब्धि पर संतोष जताया व कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी का आभार जताया. कार्यक्रम में डॉ राजेश रंजन, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ नवल कुमार निर्मल, डॉ हिना फातिमा, डॉ रतन कुमार वर्मा, डॉ रहमान, डॉ प्रणव कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ मृत्युंजय झा, रजनीश कुमार, इंद्र भूषण शर्मा सहित अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, रवि कुमार सोनू, कृष्णानंद प्रसाद एवं जीवन कुमार ने अपनी सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है