साप्ताहिक शाखा में अमरनाथ यात्रा वृत्तांत पर हुई परिचर्चा

साप्ताहिक शाखा में अमरनाथ यात्रा वृत्तांत पर हुई परिचर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 5:53 PM

सहरसा. महावीर चौक मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साप्ताहिक शाखा का आयोजन किया. मुख्य शिक्षक सुभाष चंद्र झा के संचालन में एकात्मता स्त्रोत, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता ने अमरनाथ यात्रा पर आधारित यात्रा वृत्तांत पर परिचर्चा की. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा प्रकृति की गोद में स्थापित अद्भुत तीर्थ स्थल है. दुर्गम पहाड़ी एवं हिम आच्छादित मनोरम दृश्य मन को काफी आकर्षित करता है. अमरनाथ के रास्ते में बहुत सारे मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. वे लोग अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की खूब आदर सत्कार कर सच्ची सेवा करते हैं. जिसके कारण देश-विदेश सें आये श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होती है. वही सीमा सुुरक्षा बल के जवान भी काफी मुस्तैद रहकर कर्तव्य निर्वहन कर तीर्थ यात्रियों को काफी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ का पूजन व कबूतर का जोड़ा दर्शन करने से सुख शांति समृद्धि के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है. प्रतिवर्ष बर्फ का शिवलिंग स्वत: निर्मित होता है. यहां भगवान शिव ने मैया पार्वती को अमर होने की कथा सुनायी थी. मौके पर सुरेंद्र भगत, चंदन भगत, अरविंद कुमार, राजकुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version