बाल संरक्षण समिति के गठन पर हुई चर्चा
बाल संरक्षण समिति के गठन पर हुई चर्चा
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन व बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित सहरसा . जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सभागार में कोसी लोकमंच व प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन एवं बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में सभी मुखिया, सरपंच, महिला पर्यवेक्षिका व समाजसेवियों के साथ चर्चा की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन कोसी लोट मंच सचिव घूरन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिनिधि सह महिला पर्यवेक्षिका पल्लवी कुमारी, मुखिया रंजू देवी, सरपंच तिलेश्वर ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष भावेश यादव, सरपंच विवेकानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति के गठन पर विस्तृत चर्चा करते बाल विवाह के प्रति लोगों को कैसे जागरूक किया जाये, इस पर रिसोर्स पर्सन मुरली मनोहर ने विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. पंचायत प्रतिनिधि की ओर से उठाये गये मुद्दे पर चर्चा करते सहायक परियोजना पदाधिकारी श्यामरथ कुमार ने बताया कि कैसे दो बाल विवाह को सिटानाबाद दक्षिणी में प्रशासन के सहयोग से रुकवाया गया. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका एवं उसके महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा करते हुए बाल संरक्षण समिति में उनके जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया. सभी प्रतिभागी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यशाला समाप्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है