पंचायत के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

पंचायत के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:19 PM

ग्राम सभा में जीपीडीपी 2025- 26 के लिए विभिन्न वार्ड में होने वाले विकासात्मक कार्यों पर हुई चर्चा बनमा ईटहरी. मंगलवार को सहुरिया में मुखिया के आवास पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मोहम्मद ईशा ने की. जिसमें आगामी जीपीडीपी 2025-26 में पंचायत के विभिन्न वार्ड में होने वाले कार्य पर चर्चा की गयी. पक्की सड़क से लेकर नाला निर्माण, मिट्टी भराई व सोलिंग कार्य को लेकर मौजूद ग्राम सभा में डाटा इंट्री ऑपरेटर दहादर कुमार ने संबंधित योजना को अंकित किया. वहीं आमसभा में गरीब तबके के लोगों ने मुखिया मो ईशा से इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. कुछ जगहों पर सार्वजनिक शौचालय की मांग की गयी है. वार्ड नंबर 10 एंव 16 में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर भी चर्चा हुई. वहीं पंचायत सचिव श्यामानंद राम ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जनवरी तक जगह देने को कहा है. ग्राम सभा में स्वच्छता पर्यवेक्षक सुभाष कुमार ने सफाई कर्मी के वेतन भुगतान को लेकर भी अपनी बात रखी है. अलग-अलग वार्ड से पहुंचे सफाई कर्मियों ने महीना-महीना वेतन नहीं मिलने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की. आरोप लगाया कि बीडीओ के लेटर जारी करने के बाद भी हम सबको भुगतान नहीं किया गया. भुगतान के लिए बार-बार टालमटोल कर रहे हैं. तकरीबन आधे घंटे तक पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के बीच भुगतान को लेकर चर्चा हुई. स्वच्छता पर्यवेक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि सफाई सफाई कर्मियों का वाउचर एवं अब्सेंटी जमा कर दिया गया है. जिसके बाद मुखिया मो ईशा ने फोन से बीडीओ से बात की, बीडीओ गुलशन कुमार झा के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया गया. मौके पर मो. राजा आलम, वार्ड सदस्य राजकुमार शर्मा, वार्ड प्रतिनिधि राकेश कुमार, हरदेव कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकिशोर महतो, दिलदार, वार्ड सदस्य संजीव कुमार, इकराम आलम, मसीर आलम, पूर्व समीति प्रदीप राम, समिति कालो सादा, सफाईकर्मी कैलाश राम, शंकर रजक, सोमन रजक, खिखर सादा, घनश्याम सादा, राम विनय साह, ननकी देवी, अनमोल कुमार, शीतल सादा, मो पुष्पम, रेखा देवी, लक्ष्मी सादा, विजेंदर सादा, तीस कुमार, प्रकाश पासवान, अशोक महतो समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version