प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर हुई चर्चा
प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर हुई चर्चा
चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की हुई मासिक बैठक सहरसा. स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक में रविवार को चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की मासिक बैठक हुई. बैठक में सोसाइटी के साथ कई नये सदस्य जुड़े. बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन पर विशेष रुप से चर्चा हुई. सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सबों ने एक स्वर से आवाज बुलंद किया. अध्य्क्ष सह प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने सभी आगंतुक सदस्यों का अभिवादन करते हुए संघ के उत्तरोत्तर विकास में सबों के सहयोग की अपेक्षा की. मुख्य संरक्षक रमण वर्मा की अध्यक्षता में हुए बैठक में उपाध्यक्ष राजीव झा, राज किशोर वर्मा, सचिव अमित कुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात आनंद, प्रवक्ता लाली कांत कुमार, अंकेक्षक प्रमोद कुमारी यादव, कार्यकारणी सदस्य बिट्टू कुमार जीवन कुमार, संजय कुमार, सदस्य पप्पू कुमार, हिमांशु प्रणव, विकास कुमार, अभिमन्यु कुमार, मो फारूक आजम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है