23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में कुपोषण को दूर भगाने को लेकर किया गया विचार-विमर्श

बैठक में कुपोषण को दूर भगाने को लेकर किया गया विचार-विमर्श

महाअभियान व पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक सोनवर्षाराज. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम चार सितंबर को महाअभियान व पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक महिला पर्यवेक्षिका व पीएचसी कर्मी के साथ आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पीएचसी प्रभारी डाॅ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी 1-5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व 6-19 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी विद्यालय में कृमि मुक्त दवाई एल्बेंडाजोल निर्धारित खुराक के अनुसार खिलायी जायेगी. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं व शिक्षकों के द्वारा दवाई खिलायी जायेगी. डाॅ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि गंभीर कृमि संक्रमण से पेट में दर्द, कमजोरी, दस्त, भूख नहीं लगना सहित कई लक्षण है. कुपोषण को दूर भगाना है. उन्होंने इसके बचाव का कारण बताया. जिसमें नाखून साफ व छोटे रखना, हमेशा साफ पानी पीना, खाना को ढ़ंक कर रखना, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, साफ सफाई रखना, खुले में शौच नहीं करना, जैसे बात बतायी. वहीं बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगाए गए सभी कर्मी अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देखरेख करेगें. शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं आगामी 22 सितंबर से 26 सितंबर तक पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को भी सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से पीएचसी प्रबंधक अमित कुमार चंचल, बीपीएम प्रणब कुमार, महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, पिंकी कुमारी, लाडली नूरजहां सहित अन्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें