बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच हुआ विवाद, मां व पुत्री को पीटा

बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच हुआ विवाद, मां व पुत्री को पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 6:34 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बलवा हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत के कोपड़िया टोला में बच्चों के बीच हुई लड़ाई की वजह से दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक कोपड़िया टोला निवासी संजय यादव की पत्नी फुलवती देवी ने बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार शाम करीब चार बजे मेरा दो साल का पुत्र छोटू कुमार ने पड़ोस की मीना देवी के पेड से मिर्ची तोड़ लिया. इस पर मीना देवी की पुत्री खुशबू कुमारी और नेहा कुमारी मेरे दो साल के पुत्र को थप्पड़ मारने लगी. जिससे मेरे पुत्र के नाक से खून बहने लगा. मुझे ग्रामीणों के माध्यम से खबर मिली तो मैं दौड़े – दौड़े अपने पुत्र को देखने गयी तो देखा कि मेरे पुत्र के नाक से खून बह रहा है. मैं गुस्से से उन लोगों को कुछ बात बोल अपने पुत्र को लेकर अपने घर आ गयी. पांच मिनट बाद मीना देवी, राम सिंह यादव, सत्य नारायण यादव, रतन यादव आदि हरवे – हथियार के साथ मेरे घर में घुस गये तथा मेरी पुत्री को गाली गलौज देते हुए मुझे बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया तथा लात मुक्का से मारने लगे. साथ ही मेरे कान की एक बाली छीन ली. वहीं जब मैं बलवा हाट थाना आवेदन देने जा रही थी तों उन लोगो ने मुझे रास्ते में घेरने का प्रयास किया. जिसके बाद छुपते – छुपते मैं बख्तियारपुर थाना आयी हूं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version