क्यूआरटी टीम के साथ सभी बूथों पर रहेगा पारा मिलिट्री फोर्स, मल्टी लेयर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था सहरसा.लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव बहिष्कार किए जाने की सूचना पर लोगों से बातचीत कर मतदान करने की सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के कुल 1390 मतदान केंद्र एवं एक सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक विधानसभा में एक केंद्र को युवा मतदाता केंद्र, एक पिंक मतदान केंद्र, एक दिव्यांग मतदान केंद्र व एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जरूरत के मतदान केंद्रों पर पंडाल, शमियाना, प्रतीक्षा गृह, हेल्प डेस्क, शीतल पेयजल की व्यवस्था व संकेतक मेडिकल टीम, वॉलिंटियर्स, स्वयंसेवक बैलून एवं व्हीलचेयर, महिला पुरूष शौचालय की व्यवस्था की गयी है. वहीं विगत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदान केंद्रों पर 10 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी को चिन्हित कर कर प्रत्येक प्रखंड से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के अब तक छह विभिन्न मामले दर्ज किये गए हैं. उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सुविधा को लेकर अब तक 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में सात सभा की अनुमति एवं दो रैली एवं जुलूस व दस वाहन की अनुमति दी गयी है. सहरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत नौ सभा एवं तीन रैली एवं जुलूस व 38 वाहन की अनुमति दी गयी है. 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के तहत पांच सभा एवं चार रैली व जुलूस एवं सात वाहन की अनुमति दी गयी है. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पांच सभा एवं 21 वाहन की अनुमति अब तक दी गयी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता के दौरान सोलह लाख 19 हजार सात सौ रूपये जब्त किये गए हैं. जिनमें समीक्षा के बाद दो लाख 90 हजार पांच सौ रूपये विमुक्त कर दिया गया है. चुनाव को लेकर असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑफिसर के चार, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के 12, स्टेटिक स्क्वाड टीम के 12, वीडियो सर्विलांस टीम के चार, वीडियो व्यूइंग टीम के चार पदाधिकारी कार्यरत हैं. आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक जिले में 6.49 ग्राम हीरोइन स्मैक सहित दो किलो 575 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. अब तक उत्पादक विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा 13106.285 लीटर शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले में कुल 13 लाख 59 हजार 381 मतदाता मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा के लिए मतदान करेंगे. इनके लिए 1391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर्याप्त मात्रा से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक पिंक बूथ बनाए गये हैं. जहां महिलाओं की प्रतिनियुक्ति होगी. उन्होंने आम लोगों से भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि जिला पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह नजर बनाए हुए है. अफवाह एवं फेक न्यूज़ पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. सभी लेवल पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी है. कार्रवाई के दौरान हेरोइन स्मैक, गांजा सहित प्रतिबंधित कफ सिरप, देसी एवं विदेशी शराब बरामद किये गए हैं. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड में है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिला पुलिस एवं फोर्स को मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. जो तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले पर कार्रवाई करेगी. सेंसिटिव लोकेशन एरिया के लिए भी अलग से टीम गठित की गयी है. मल्टीलेयर पेट्रोलिंग की जायेगी. उन्होंने 06478 225554 पर तत्काल किसी भी तरह की सूचना आम लोगों से देने की अपील की. मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है