राज्य में अरहर बीज वितरण में जिला कृषि विभाग प्रथम
धान बीज वितरण में द्वितीय स्थान पर
धान बीज वितरण में द्वितीय स्थान पर, प्रतिनिधि, सहरसा. कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष खरीफ में किसानों के बीच अनुदानित दर पर राज्य के सभी 38 जिलों को बीज उपलब्ध कराया गया है. इसमें सहरसा जिला को अरहर कुल 183.72 क्विंटल व धान कुल 1419.60 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ था. प्राप्त बीज को डीएओ ज्ञानचंद्र शर्मा ने जिले के सभी दस प्रखंडों में उनके आच्छादन लक्ष्य के आधार पर उपावंटित किया. किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों को नियमानुसार बीज वितरण का निर्देश दिया. बीज का वितरण ऑनलाइन व ओटीपी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना था. किसान बीज प्राप्त करने के बाद बिहार राज्य बीज निगम के अधिकृत विक्रेता को अनुदान की राशि घटाते हुए शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त किया. किसी गांंव में किसानों की संख्या अधिक होने पर किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक होम डिलिवरी के माध्यम से किसानों के गांंव तक बीज पहुंंचाते थे. अरहर बीज से जिले के कुल 1658 व धान बीज से जिले के कुल 5461 किसानों को लाभान्वित किया गया. समय पर किसानों को बीज उपलब्ध हो, इसके लिए डीएओ द्वारा लगातार भौतिक व ऑनलाइन बैठक कर आयोजन किया गया. क्षेत्रीय कर्मियों किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों ने लगातार मेहनत कर बीज वितरण कार्य को अंतिम मुकाम पर पहुंंचाया. समय से बीज प्राप्त हो जाने पर किसानों में खुशी व संतोष है. डीएम द्वारा लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे थे. डीएम के निर्देश व मार्गदर्शन में जिला राज्य में अरहर बीज वितरण में प्रथम व धान बीज वितरण में द्वितीय स्थान पर रहा. डीएम ने कृषि विभाग के कर्मियों को धन्यवाद दिया है व इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया. इस कार्य में जिला कृषि कार्यालय के परामर्शी डॉ मनोज सिंह, आयुष झा व अविनाश कुमार का अहम योगदान रहा. फोटो – सहरसा 11 – डीएओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है