जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि इनपुट फर्जीवाड़ा मामले में की जांच टीम गठित
जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि इनपुट फर्जीवाड़ा मामले में की जांच टीम गठित
प्रभात खबर में छपी खबर तो डीएम व डीएओ ने लिया संज्ञान नवहट्टा. प्रभात खबर में खबर छपते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने नवहट्टा के बकुनिया व डरहार में कृषि इनपुट योजना में हुए फर्जीवाड़ा के विरुद्ध टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि 15 नवंबर को प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार में कृषि इनपुट योजना फर्जीवाड़ा से संबंधित जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ब्रजेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण नवीन कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानंद राय के साथ तीन सदस्यीय टीम गठित कर पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है. बीते दिन पहले कृषि इनपुट योजना में फर्जीवाड़ा के विरुद्ध डरहार पंचायत के बरहारा निवासी किसान बैजनाथ यादव व बकुनिया परताहा के किसान ललन कुमार द्वारा कृषि इनपुट योजना में फर्जीवाड़ा के विरुद्ध कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते लोक शिकायत में परिवाद दायर कर उच्च स्तरीय जांच करने का मांग किया है. समाचार प्रकाशित होते ही तीन सदस्यीय टीम गठित कर स्थलीय जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है