जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव 24 को, 10 को होगी अधिसूचना जारी

जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव 24 को, 10 को होगी अधिसूचना जारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 5:57 PM

सहरसा . बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ सचिव लियाकत अली के निर्देश पर पर जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव कराया जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रौशन सिंह धोनी ने कहा कि प्रत्येक चार वर्षों के बाद जिला स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्र स्तर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्यों का चुनाव किया जाता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है व एक व्यक्ति एक संघ में अधिकतम तीन बार चुनाव लड़ सकता है. किसी पद पर तीन टर्म ही रह सकता है. एथलेटिक्स में एक टर्म चार वर्षों का है. इस अनुसार 1976 में जिला एथलेटिक संघ की स्थापना के बाद यह सात वीं बार ऐसा होगा की जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव लोढ़ा कमेटी के निदेशानुसार किया जायेगा. जिला स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए आगामी 24 जुलाई को चुनाव कराया जायेगा. चुनाव के लिए 10 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. 10 जुलाई को ही पर्यवेक्षकों एवं वोटरों की सूची जारी कर दी जायेगी. 11 से 20 जुलाई तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. 21 जुलाई को आवेदनों की स्कूटी की जायेगी. 22 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं 24 जुलाई को चुनाव होगा. वर्तमान में अर्जुन चौधरी अध्यक्ष, ऊमर हयात गुड्डू उपाध्यक्ष, रौशन सिंह धोनी सचिव, अंशु मिश्रा संयुक्त सचिव एवं विप्लब रंजन कोषाध्यक्ष हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version