डीएम ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित जिला अंकेक्षण पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित जिला अंकेक्षण पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:42 PM

सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आंतरिक संसाधन संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में संबंधित विभागों निबंधन, वाणिज्य, भू लगान, माप तौल, वन व पर्यावरण विभाग, मत्स्य, विद्युत विभागो के राजस्व संग्रहण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. वर्तमान वित्तीय वर्ष के संदर्भ में भू लगान संग्रहण वर्तमान स्थिति की अंचलवार समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की संग्रहण लक्ष्य के तुलना में संतोषजनक नहीं है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को अंचल के तहत बड़े बकायेदारों को नोटिस करने का निर्देश दिया. नोटिस के बाद भी संबंधित रैयत भू लगान नहीं चुकाते है तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल अन्य कार्रवाई की जायेगी. भू लगान संग्रहण में अपेक्षानुसार तेजी लाने के उद्देश्य से सभी अंचलाधिकारी को उपलब्ध कर्मचारी के अनुसार व राजस्व ग्राम अनुसार लक्ष्य निर्धारण एवं उपलब्धि के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को भू लगान संग्रहण की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भू लगान संग्रहण कार्य में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए ठोस कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है. जीविका, आईसीडीएस, प्रखंड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी आशा, कृषि सलाहकार के माध्यम से रैयत को भू लगान जमा करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. नवहट्टा, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ को उपलब्ध नाव के भौतिक सत्यापन व बाढ़ की स्थिति में आश्रय स्थल के रूप में चिह्नित स्थलों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया. परिवहन विभाग संबंधित राजस्व संग्रहण समीक्षा के क्रम में खनन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संग्रहण कार्य में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. समीक्षा के क्रम में यह संज्ञान में लाया गया की कुछ पीठासीन पदाधिकारी शिक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन के निमित वाहन से संबंधित लॉग बुक अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे शिक्षक पीठासीन पदाधिकारी के विरुद्ध यथोचित कारवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया. राष्ट्रीय बचत समीक्षा क्रम में निर्देश दिया की कार्यरत अभिकर्ता के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण किया जाय एवं उपलब्धि की नियमित अंतराल पर समीक्षा हो. कोई अभिकर्ता कर्तव्य निर्वहन में रुचि नहीं ले रहें हो तो ऐसी स्थिति के संबंधित अभिकर्ता के विरुद्ध कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाय. राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी को संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. माप तौल विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया गया राजस्व संग्रहण अपेक्षाकृत संतोषप्रद नही पाया गया. संबंधित विभाग को राजस्व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version