गृह मंत्री सार्वजनिक मांफी मांगते हैं तो भी यह कलंक मिटने वाला नहींः मुकेश झा सहरसा . जिला कांग्रेस कमिटी ने गृह मंत्री अमित साह द्वारा संसद में संविधान के मसीहा बाबा साहे डॉ भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को गंगजला चौक पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि देश के लिए दुर्भाग्य है कि भारत में अमित साह जैसे नासमझ गृह मंत्री हैं. जो बाबा साहेब जैसे महान पुरुष हस्ती को भी अपमानित करने में लगे हैं. अमित साह सार्वजनिक मांफी मांगते हैं तो भी यह कलंक मिटने वाला नहीं है. अमित साह सत्ता के नसे में चूर हैं एवं देश को पटरी पर लाने के बजाय देश में कभी हिंदू मुसलमान आपसी भाई चारा को बर्बाद करते अब देश के सृजन करने वाले महापुरुषों को भी गाली देने लगे हैं. लगता है इनका दिमाग खराब हो गया है एवं इसकी जगह कांके ही है. कांग्रेस पार्टी इनके टिप्पणी का पुरजोर विरोध करती है. पूर्व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष केशर कुमार सिंह ने कहा कि अमित साह ने डॉ अंबेडकर के प्रति घृणानत्मक ब्यान देकर देश को शर्मसार किया है. इसकी जितनी निंदा की जाय वो कम होगी. पुतला दहन में -प्रदेश प्रति निधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, उत्तर बिहार मुसहर समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, राज नारायण पंडित, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, सुदीप सुमन, युवा नेता मृणाल कामेश, सोशल मिडिया के आशीष कुमार, प्रवक्ता प्रो शहरोज आलम, मो साकिर हुसैन, दिवाकांत गिरी, मो आरिफ बैग, मो खाजा, संजय यादव, सुमन मिश्र, मो मोईन उद्दीन, कार्यालय प्रभारी बैधनाथ झा, पबिया देवी, मो मंटुन, मंगल झा, उदय महतो, पंकज पासवान, राजा पासवान, राहुल यादव, मो इदरीश सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है