14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रीकरण योजना में जिला राज्य में प्रथम

द्वितीय लॉटरी से चयनित किसानों द्वारा यंत्र का क्रय किया जा रहा है

सहरसा कृषि यांत्रीकरण योजना में इस वित्तीय वर्ष में जिला को कुल भौतिक 1381 एवं वित्तीय 123.10 लाख रुपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ. माह सितंबर तक कुल प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध कुल 56.20 लाख रुपये की वित्तीय उपलब्धि हुई, जो 45.65 प्रतिशत है. अब तक व्यय की गयी राशि के अनुसार 45.65 प्रतिशत के साथ जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है. इस योजना के तहत अब तक कुल 405 किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी एडीएम आपदा संजीव कुमार चौधरी के सहयोग से इस उपलब्धि की प्राप्ति हुई है. कृषि समन्वयकों का आवश्यक सहयोग रहा है. राज्य मुख्यालय द्वारा लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया गया एवं जिला स्तर से उन्हें स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया. द्वितीय लॉटरी से चयनित किसानों द्वारा यंत्र का क्रय किया जा रहा है. क्रय के बाल व्यय में और वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है. किसानों द्वारा थ्रेसर, राइस मिल, पावर स्प्रेयर, पंप सेट एवं मैन्यूअल कृषि कीट सहित अन्य सामग्री का क्रय बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. सभी प्रकार के यंत्र 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध हो रहा है. कस्टम हायरिंग सेंटर योजना पर कुल 10 लाख की लागत पर चार लाख एवं फार्म मशीनरी बैंक योजना पर 10 लाख की लागत पर आठ लाख अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. ……………………………………………………………………. प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार को नियोजन इकाई ने किया निलंबित सहरसा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला वीरगांव में डांस पार्टी होने का वीडियो वायरल होने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महिषी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महिषी को संयुक्त जांच पदाधिकारी बनाया गया था. संयुक्त जांच पदाधिकारियों ने जांच के दौरान विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार को दोषी पाया. इस आधार पर पंचायत शिक्षक नियामावली के आलोक में पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक गुरुवार के प्रस्ताव संख्या दो द्वारा बिहार पंचायत शिक्षक नियोजन नियामावली में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दीपक कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक पंचायत शिक्षक नवसृजित प्रथामिक विद्यालय वीरगांव को निलंबित कर दिया. निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र महिषी निर्धारित किया गया. श्री कुमार को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान होगा. साथ ही दीपक कुमार के विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महिषी से अनुरोध किया कि अपने स्तर से ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर महिषी को संचालन पदाधिकारी नियुक्त करते उन्हें निदेश दें कि तीन माह के अंदर जांच प्रतिवेदन अग्रेतर कार्यवाही के लिए डीईओ को उपलब्ध करा दें. …………………………………………………………………… थाना परिसर में जब्त शराब का किया गया विनिष्टिकरण सलखुआ थाना प्रांगण में गुरुवार को विभिन्न कांडों में जब्त 68 लीटर देसी शराब को अंचलाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष विशाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध धीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि सुवालाल पासवान द्वारा नष्ट कराया गया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सलखुआ थाना में विभिन्न कांडों में जब्त 136 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. ………………………………………………………………………. डीलर के घर से एक अवैध कट्टा बरामद महुआ बाजार बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में गुरुवार को आपसी झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने जनवितरण विक्रेता के घर से एक अवैध कट्टा बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी जनवितरण विक्रेता लड्डू भगत के पुत्र रूपेश भगत और सोनू भगत के बीच आपसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद रूपेश भगत थाने पहुंच सोनू भगत के पास अवैध हथियार होने व जान से मारने का प्रयास करने की शिकायत की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के सीढ़ी के पास से एक कट्टा बरामद किया. इस दौरान सोनू भगत मौके से फरार हो गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि एक सीढ़ी पर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें