मुख्य समारोह स्थल में जिला प्रभारी मंत्री फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
जिले में आज शान से लहरायेगा तिरंगा
जिले में आज शान से लहरायेगा तिरंगा प्रतिनिधि, सहरसा आजादी के अमृत महोत्सव पर 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्सव के रूप में बुधवार को आयोजित होगा. वहीं इस महा उत्सव को हर घर तिरंगा लहराकर लोग मनायेंगे. आजादी के जश्न की भावना बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों में हिलोरें मार रही है. हर घर, हर प्रतिष्ठान एवं सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की गयी है. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को पूरे जिले में शान से राष्ट्रीय ध्वज लहरायेगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप कुमार जयसवाल राष्ट्रीय ध्वज लहरायेंगे. जबकि सभी वरीय अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों सहित हर घर राष्ट्रीय ध्वज लहराये जायेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम प्रांगण में मुख्य मंच का निर्माण कर्य पूरा कर लिया गया है. पैरेड सलामी के लिए मैदान को पूरी तरह तैयार किया गया है. मुख्य समारोह के परेड में एक प्लाटून बीएमपी, डीएपी की महिला-पुरूष की एक-एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी की एक प्लाटून एवं बिहार अग्निशन की टुकड़ी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जायेगी. सुबह सात बजे नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर जिले के वरीय पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे. सुबह सात बजे शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर अपर समाहर्ता, इंदिरा गांधी चौक पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अंबेडकर चौक पर स्थापना उप समाहर्ता, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं विश्वेश्वरैया चौक पर डॉ विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर डीएसओ सदर माल्यार्पण करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर साढ़े आठ बजे होगा झंडोत्तोलन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य परेड समारोह स्टेडियम में संपन्न होगा. परेड मैदान में राष्ट्रीय झंडे की सलामी के लिए विभिन्न प्रकार की पुलिस इकाई की व्यवस्था की गयी है. मुख्य झंडोत्तोलन स्टेडियम में 8.30 बजे पूर्वाह्न, आयुक्त कार्यालय में 9.10 बजे पूर्वाह्न, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 9.20 बजेे पूर्वाह्न, समाहरणालय में 9.30 बजे पूर्वाह्न, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.40 बजे पूर्वाह्न, विकास भवन में 9.50 बजे पूर्वाह्न, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय में 10.05 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.15 बजे पूर्वाह्न, जिला परिषद में 10.20 बजे, नगर थाना में 10.25 बजे पूर्वाह्न, रेडक्रॉस में 10.35 बजे पूर्वाह्न, पुलिस लाइन में 10.45 बजे पूर्वाह्न, सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन 11.30 बजे पूर्वाह्न में संपन्न होगा. इसके अलावे सिविल कोर्ट, जिला परिषद, नगर निगम, श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल, एमएलटी काॅलेज, रमेश झा महिला काॅलेज, सर्व नारायण सिंह काॅलेज, आरएम काॅलेज, बनवारी शंकर काॅलेज, प्रेमलता काॅलेज, एलएन काॅलेज बनगांव, बुद्धा पब्लिक स्कूल, मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, सीनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रीनफील्ड स्कूल, सहरसा पब्लिक स्कूल, आर्ट क्लासेज, हेल्पिंग हेंड स्टडी सेंटर सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. ………………………………………………………………………………… झंडोत्तोलन को लेकर उत्साह महिषी मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी जगहों पर आजादी की वर्षगांठ मनाने की तैयारी को लेकर उत्सवी माहौल बना है. सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य जगहों पर झंडा स्थलों को साफ सफाई व रंग रोगन कर आकर्षक बनाया गया है. आज संस्था प्रमुख अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देंगे व देश के स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानी देने वालों को याद कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संकल्प लेंगे. विद्यालयों में बच्चों के बीच खेलकूद, भाषण, निबंध, गायन, पेंटिंग सहित अन्य विधाओं पर प्रतियोगिता करायी जा रही है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत कर हौंसला आफजाई होगी. ………………………………………………………………………………………………… भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा, सैकडों युवाओं ने लिया भाग सहरसा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व युवा मोर्चा की टीम एवं सैकड़ों युवाओं ने मंगलवार की संध्या भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. शहर के तिवारी चौक से प्रारंभ कर पूरब बाजार, बस स्टैंड, गंगजला चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, गांधीपथ होते हुए वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुई. इस बीच वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा. युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत कुशवाहा ने कहा कि आजादी का यह जश्न हम सभी युवा साथी मिलकर मना रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर-घर तिरंगा अभियान को सफल करने में लगे हैं. यह तिरंगा यात्रा लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करेगी. इस तिरंगा यात्रा को चिकित्सक डॉ शालिनी झा, डॉ शिलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सदर विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री सह कोसी क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कोसी प्रभारी सुजीत पासवान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में युवा मोर्चा के महामंत्री राणा करनजीत सिंह, राजकुमार शाह, उपाध्यक्ष सूचित कुशवाहा, जिला मंत्री नितेश यादव, अमित आकर्षण, प्रभात वर्मा, अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष नवहट्टा मुकेश साह सहित सैकड़ों युवा साथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है