25 हजार से अधिक कार्यकर्ता लेंगे भाग सहरसा . 14 दिसंबर को होने वाली जदयू जिला कार्यकर्ता महासम्मेलन को लेकर पटेल मैदान में बन रहे पंडाल एवं अन्य व्यस्थाओं का गुरुवार को जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जायजा लिया. जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि इस जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक एवं केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक के जदयू के पदाधिकारी भाग लेंगे. इस सम्मेलन के माध्यम से जदयू के संगठन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पैदान तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया जायेगा. साथ ही आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान का बिगुल फूंका जायेगा. वहीं फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया जायेगा. इस अवसर पर जदयू के जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह बबलू ने कहा कि सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं को वाहन के साथ पानी, भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है. मौके पर सहरसा विधानसभा प्रभारी युगल किशोर अग्रवाल, जदयू के प्रदेश नेता प्रो हरिनारायण यादव, जिला अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्र देव, जिला जदयू नेता विपिन सम्राट सहित सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 14 – जायजा लेते शिष्टमंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है