27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक

डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक

बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल व कार्यपालक अभियंता विद्युत से पूछा गया स्पष्टीकरण सहरसा . उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक, बीज वितरण, डिजिटल क्रॉप सर्वे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भौतिक सत्यापन, कृषि यांत्रीकरण योजना संबंध में विस्तृत जानकारी दी. गरमा मौसम में पांच प्रकार का बीज मूंग, उड़द, मूंगफली, रागी मरूआ, कौनी, चीना, सावा, सूर्यमुखी व तिल का कुल 1276.70 क्विंटल विभाग द्वारा लक्ष्य प्राप्त कराया गया है. जिसके आलोक में प्रखंडवार व पंचायतवार आवंटन भी कर दिया गया है. लक्ष्य के अनुसार विभाग को राशि जमा करा दी गयी है. 495.62 क्विंटल बीज प्राप्त हो गया है. बीज वितरण दो दिनों के अंदर प्रारंभ करा दिया जाएगा. अभी जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में प्रखंडवार उपलब्ध है. उर्वरक नमूना की समीक्षा के क्रम में अप्रैल से मार्च 2025 तक का लक्ष्य 192 के विरूद्ध 151 नमूना संग्रहीत किया गया है. उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा में कुल 338 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 63 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पायी गयी. जिसमें चार की अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया, तीन रद्द किया गया है व 63 से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है. सहायक निदेशक, यांत्रीकरण ने बताया कि कृषि यांत्रीकरण योजना में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 277.40 लाख का लक्ष्य के विरूद्ध 178.90 लाख की उपलब्धि प्राप्त है. जो 64.49 प्रतिशत है. राज्य में व्यय प्रतिशत में सहरसा प्रथम स्थान पर है. यांत्रीकरण योजना में अपेक्षित प्रगति होने पर उप विकास आयुक्त ने प्रशंसा की व इसी प्रकार कार्य करने के लिए निदेशित किया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में 603 आवेदन लंबित पाया गया. उप विकास आयुक्त ने लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने के लिए निदेशित किया. सहायक निदेशक रसायन की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने सहायक निदेशक रसायन को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण व वितरण में तेजी लाने का निदेश दिया. लघु सिंचाई समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने निदेशित किया कि शीघ्र यांत्रिक खराबी को ठीक कराएं. कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए गए. इस संबंध में स्पष्टीकरण की पृच्छा की. सहकारिता की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए. उनके विभाग की समीक्षा नहीं हो पाया. उप विकास आयुक्त द्वारा बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की पृच्छा की. जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसमें उप विकास आयुक्त द्वारा खेद प्रकट किया गया व स्पष्टीकरण की पृच्छा की गयी. जिला पशुपालन की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने सभी योजनाओं में प्रगति के लिए निदेशित किया. महाप्रबंधक उद्योग से समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने महाप्रबंधक उद्योग को आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए निदेशित किया. गव्य विकास की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने निदेशित किया कि सभी संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर अधिक-से-अधिक आवेदन निष्पादित कराना सुनिश्चित करें. मापतौल की समीक्षा के क्रम में मापतौल निरीक्षक को स्पष्टीकरण की पृच्छा करते हुए वेतन स्थगित करने का निदेश दिया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत, सदर, सिमरी बख्तियारपुर बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. उप विकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण की पृच्छा की. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, प्राचार्य मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा, महाप्रबंधक उद्योग, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक उद्यान, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, निरीक्षक मापतौल, जिला परामर्शी जिला कृषि कार्यालय एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें