सहरसा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तहत गुरुवार को जिला स्कूल सहरसा प्रांगण में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. नियोजन मेले का उद्घाटन मंत्री मद्य निषेद्य उत्पाद व निबंधन विभाग रत्नेश सदा करेंगे. इस अवसर पर विधायक गुंजेश्वर साह, नगर निगम महापौर बैन प्रिया, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, उप निदेशक नियोजन कोसी प्रमंडल भरतजी राम व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. नियोजन मेला में 30 कंपनियों द्वारा लगभग दो हजार रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. साथ ही सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय स्टॉल लगाये जा रहे हैं. टूल किट, स्टडी किट व प्रमाण पत्रों का होगा वितरण जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन श्री राम ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार नियोजन मेले में 20 टूल किट व 59 स्टडी किट का वितरण किया जायेगा. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुशल युवा कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया जायेगा. रोजगार के इच्छुक सभी युवक, युवतियों से उन्होंने अपील की है कि इस नियोजन मेला में भाग लेकर सरकार द्वारा प्रदत अवसर का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है