जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एनएच 327 ई का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एनएच 327 ई का किया निरीक्षण
सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सोमवार को निर्माणाधीन एनएच -327 ई का निरीक्षण किया. जिलांतर्गत तीन अंचलों कहरा, सतर कटैया, महिषी से होकर गुजरने वाली उक्त वर्णित निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी को परियोजना क्रियान्वयन से संबंधित कार्यकारी एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा कार्य में आ रही बाधाओं के संबंध में अवगत कराया गया. जिसको लेकर डीएम नेत्र जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना क्रियान्वयन में परिलक्षित बाधाओं के अविलंब यथोचित निवारण का निर्देश दिया. एनएच 327 ई फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य में मानवीय मूल्यों की हो रही उपेक्षा, हो सकता है बडी घटना सहरसा. एनएचएआई के अंदर कार्यरत एजेंसी धरीवाल बिल्डटेक लिमिटेड के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर सिहौल निवासी पितांबर झा ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि किसी बड़े घटना के घटित होने का इंतजार किया जा रहा है. एजेंसी के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच 327 ई फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसी परियोजना के तहत सिहौल-बिहरा मुख्य मार्ग पर स्थित पीताम्बर मार्केट कांपलेक्स के ऊपर से बिजली का तार ले जाया जा रहा है एवं इसके ऊपर बिजली का बाक्स भी रख दिया गया है. एजेंसी द्वारा बिजली के खंभे को उखाडकर निजी बिल्डिंग से तार ले जाना एवं उपर रख देना कहीं से भी मानवीय मूल्यों को नही दर्शाता है. जब एजेंसी के बसुदेवा स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गयी तो उनके द्वारा कर्मियों की कमी बताते हुए तार उतार लेने की बात कह टाल मटोल दी गयी. अंत में थक हार कर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी एवं परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है