ओपन खेलो इंडिया खेलो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में किया कमाल प्रतिनिधि, सहरसा. ओपन खेलो इंडिया खेलो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने सहरसा ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया. जिले के कुल 11 खिलाड़ियों ने काता व कुमीते फाइट में कुल 15 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक व तीन कांस्य पदक जीता. जिसमें तेजस्व राज पिता राजकुमार यादव ने 50 किलो वर्ग में, अनन्या बटाब्याल पिता सुशांत बटाब्याल ने 40 किलो वर्ग में, कुमारी श्रेष्ठा ने 30 किलो वर्ग, श्रीयुग कुमारी पिता किसलय मित्तलांकर ने 30 किलो वर्ग, नव्या आनंद पिता नंदकिशोर ने 35 किलो वर्ग में काता व कुमीते फाइट में सभी ने डबल स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं मो इनताज पिता मो इशाक ने 60 किलो वर्ग, मौसम कुमार पिता रतन यादव ने 40 किलो वर्ग में एक स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त किया. जबकि साकेत विश्वास पिता डॉ प्रभाकर प्रसून ने 40 किलो वर्ग, अवनीश कुमार पिता अशोक कुमार साह ने 70 किलो वर्ग, अद्विक झा पिता विकास आनंद ने 35 किलो वर्ग में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल किया. राम कुमार ने ने 60 किलो वर्ग में डबल रजत पदक प्राप्त किया. इस कराटे प्रतियोगिता में कुल पांच देश इरान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका व भारत से खिलाड़ी आये थे. जिसमें भारत का नाम रौशन करने में सहरसा जिला का बहुत बड़ा योगदान रहा. इसका श्रेय राही मार्शल आर्ट कराटे क्लास सहरसा के डायरेक्टर इफ़्तेख़ार राही सर व कोच इरशाद सर को जाता है. जिनका खिलाड़ियों को सींचने में बहुत बड़ा योगदान रहा. मौके पर राही सर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की. फोटो – सहरसा 13 – मेडल के साथ सफल खिलाड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है