सहरसा . 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला राज्य स्तरीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट पूर्णिया में गुरुवार से 22 दिसंबर तक होगा. इस प्रतियोगिता में जिले की टीम भाग लेने के लिए गुरुवार को रवाना हुई. जानकारी देते जिला सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि टीम में चयनित खिलाड़ी ब्यूटी कुमारी कप्तान, सोनाली कुमारी, कुसुम कुमारी, आशा कुमारी, नंदनी कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, निशा कुमारी, तमन्ना प्रवीण, निशा कुमारी, अनुराज, चंदा कुमारी, स्वीटी कुमारी, कोच राजू कुमार, टीम मैनेजर के रूप में शिवम कुमार को रवाना किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक डॉ रेणू सिंह, अवकाश प्राप्त एलआईसी के पदाधिकारी कुमार साहब, नेहरू युवा केंद्र के सेवानिवृत्त पदाधिकारी टीएन सिंह, रमण झा, डॉ शशिशेखर सम्राट, संयुक्त सचिव अमर ज्योति, ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार चौधरी, सदस्य सर्वेश कुमार, आशीष सिंह, सुनील कुमार, मोहन शाह, दिलीप कुमार मंडल, प्रमोद कुमार झा, मध्य विधायल रहुआमणि के प्रधानाध्यापक प्रसुन रंजन सिंह , पिंकी कुमार, विजय कुमार विनय, शोभन कुमार, कुसुमदेव कुमार, ललन सहनी, मुकेश दास सहित अन्य ने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है