सहरसा . 14वीं हॉकी बिहार सीनियर पुरुष राज्यस्तरीय चैंपियनशिप पटना में रविवार से 24 अक्तूबर की आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की टीम को अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, मुख्य संरक्षण डॉ रेणु सिंह, अवकाश प्राप्त एलआईसी के पदाधिकारी कुमार साहब, पूर्व नेहरू युवा केंद्र पदाधिकारी टीएन सिंह, रमण झा, डॉ शशिशेखर सम्राट, संयुक्त सचिव अमर ज्योति, ब्रजेश कुमार कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार चौधरी, सदस्य सर्वेश कुमार, आशीष सिंह वार्ड पार्षद, सुनील कुमार, मोहन साह, दिलीप कुमार मंडल, प्रमोद कुमार झ ने रवाना करते बधाई व शुभकामना दी. जानकारी देते सचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राजू कुमार कप्तान, साइंटिस्ट उरांव, अंकित कुमार, नीरज कुमार, ओबैदुर रहमान, सोनू कुमार, शिवम कुमार, रवि कुमार, वरूण कुमार, सुभाष कुमार यादव, अंशु कुमार, प्रियांशु राज, अर्जुन कुमार, आदित्य राज, मो असादुल्लाह, आशुतोष कुमार वर्मा, टीम मैनेजर के रूप में कर्ण सिंह गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है