जीएसटी संग्रह में जिला अंचल कार्यालय पूरे राज्य में रहा अव्वल

जीएसटी संग्रह में जिला अंचल कार्यालय पूरे राज्य में रहा अव्वल

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 6:18 PM

लक्ष्य का 114.48 प्रतिशत किया संग्रहण, जिलाधिकारी ने पूरी टीम व करदाताओं को दी बधाई सहरसा . वाणिज्य कर विभाग के अंचल कार्यालय ने एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए इस वर्ष जून में जीएसटी संग्रहण का लक्ष्य 114.48 प्रतिशत प्राप्त किया है. 10.77 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले, अंचल कार्यालय ने 12.33 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया है. यह उपलब्धि लक्ष्य प्राप्ति के दृष्टिकोण से पूरे बिहार में सबसे अधिक है. यह सफलता जिले एवं पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. यह वाणिज्य कर विभाग के जिला अंचल कार्यालय एवं करदाताओं के उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है. इस इस बडी उपलब्धि पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और करदाताओं को बधाई दी. इस सफलता में अंचल प्रभारी प्रवीण कुमार, उपायुक्त प्रभारी एवं उनकी टीम का अमूल्य योगदान रहा है. श्री कुमार ने अथक परिश्रम, समर्पण एवं अपनी टीम का उत्कृष्ट नेतृत्व करते लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने श्री कुमार एवं उनकी समर्पित टीम को उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए हार्दिक बधाई दी. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ददन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त इंदु चौहान, सहायक आयुक्त हिमांशु शेखर का भी इस उपलब्धि में उल्लेखनीय योगदान रहा है. इन तीनों अधिकारियों ने अपनी कुशलता, अनुभव एवं ज्ञान का उपयोग करते टीम का मार्गदर्शन किया व लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिलाधिकारी ने इन तीनों अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति करदाताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था. जिले के करदाताओं ने जीएसटी संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वे सभी करदाताओं का उनके सहयोग एवं समय पर कर भुगतान के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी के आने से व्यवसायियों को काफी सुविधा मिली है. जीएसटी में सभी काम ऑनलाइन हो जाता है. जिससे समय की काफी बचत होती है. उन्होंने सभी व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाएं एवं समय पर कर का भुगतान करें. उन्होंने विश्वास जताया कि सहरसा जिला जीएसटी संग्रहण में लगातार प्रगति करेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं करदाताओं से आग्रह किया कि वे इसी तरह से कड़ी मेहनत करते रहें एवं जिले को जीएसटी संग्रहण में बिहार में शीर्ष पर रखने में मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version