Loading election data...

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिवारी मंदिर परिसर बना मिनी सचिवालय

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिवारी मंदिर परिसर बना मिनी सचिवालय

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:13 PM

डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दिवारी व अमरपुर का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

कहरा . आगामी 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित अमरपुर व दिवारी स्थान के दौरे को लेकर डीएम वैभव चौधरी ने गुरुवार को अमरपुर एवं दिवारी स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम सफल हो सके. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा सहित कार्यक्रम से जुड़े कार्यों का निरीक्षण करते संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिससे कार्यक्रम से संबंधित तैयारी जल्द से जल्द पुर्ण कराया जा सके. वही अमरपुर में मुख्यमंत्री के आने को लेकर बन रहे हेलीपैड सहित अन्य विकासात्मक कार्यों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम वैभव चौधरी ने दिवारी स्थान परिसर में मौजूद अधिकारियों एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक भी की. बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी को अपने अपने कार्यों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. समीक्षात्मक बैठक में खास कर जल जीवन हरियाली, जिविका, नल-जल योजना, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना को युद्ध स्तर पर अपटुडेट करने का निर्देश दिया. इस दौरान दिवारी मंदिर परिसर मिनी सचिवालय में तब्दील नजर आया. मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, उत्पाद अधीक्षक, बीडीओ कुमारी सपना, सिविल सर्जन, सीओ सौरभ कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी सहित कर्मी एवं मंदिर कमेटी के रायबहादुर कुमार, संजीव कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डीएम डीडीसी ने किया पौधरोपण

कहरा . डीएम वैभव चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर निरीक्षण को पहुंचे अमरपुर में मनरेगा द्वारा संचालित पौधरोपण योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद मनरेगा पीओ सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर ही डीएम वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए मौजूद लोगों को भी प्रेरित किया.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version