Loading election data...

डीएम ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण, मौजूद बच्चों से ली जानकारी

विद्यार्थियों से बातचीत कर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:18 PM

सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से आर्थिक हल, युवाओं को बल ” अंतर्गत संचालित विभिन्न विद्यार्थी हितकारी योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हो इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आगंतुक विद्यार्थियों से बातचीत कर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. पात्र विद्यार्थियों को वर्णित योजना के तहत नियमानुसार देय सुविधा, लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त करने निमित कार्यशील काउंटर के निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यरत कर्मियों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में पूछताछ की एवं उन्हें निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. डीआरसीसी केंद्र स्थित आधार केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गड़बड़ी के मामले में दिया जांच का निर्देश सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र परिसर स्थित आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया की केंद्र पर कार्यरत ऑपरेटर द्वारा आधार कार्ड निर्माण में विभाग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली की जा रही है. इस संबंध में आधार सेंटर के जिला कॉर्डिनेटर से कारण पृच्छा की गयी. पृच्छा के क्रम मेें उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. साथ ही निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया की आधार कार्ड बनाने संबंधित आवेदकों को निर्धारित प्रपत्र में रशीद भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. इन बिंदुओं से संबंधित कर्मियों की निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के साथ गलत मंशा भी परिलक्षित होती है. जिसपर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं आधार केंद्र के नोडल पदाधिकारी को संबंधित कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं इसको लेकर कॉर्डिनेटर व आधार सुपरवाइजर को डीएम ने तत्काल महिला थाना पुलिस के माध्यम से सदर थाना भेज दिया. जहां जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए डीआरडीए निदेशक को पूछताछ की जिम्मेदारी दी गयी. डीआरडीए निदेशक ने सदर थाना पहुंच दोनों कर्मियों से गहन पूछताछ करते कॉर्डिनेटर को अगले 24 घंटे में स्पष्टीकरण का निर्देश देते थाना से छोडा गया. उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version