19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने एसडीआरएफ के मोटर बोट व स्टॉक रूम का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने एसडीआरएफ के मोटर बोट व स्टॉक रूम का किया औचक निरीक्षण

उपकरणों के क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश नवहट्टा . डीएम वैभव चौधरी ने गुरुवार को अचानक नवहट्टा पहुंच एसडीआरएफ के मोटर बोट, स्टॉक रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी को सभी लाइफ जैकेट को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. प्रखंड भ्रमण क्रम में वर्णित प्रखंड के ई किसान भवन के तहत संचालित एसडीआरएफ इकाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी आपदा जन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए की गयी तैयारियों से अवगत हुए. इस अवसर पर उन्होंने आपदा जन्य स्थिति में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों, वायरलेस सेट की कार्यशीलता की जांच की. उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीआरएफ सेंटर कार्यरत सभी पदाधिकारियों को आपदा की स्थिति में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों के संचालन के संबंध में प्रशिक्षित करें. निरीक्षण क्रम में उन्होंने अन्य उपलब्ध संसाधनों जेनरेटर सेट, प्राथमिक उपचार के लिए उपलब्ध सामग्री, टावर लाइट का अवलोकन किया. निर्देश दिया कि सभी उपलब्ध उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें. साथ ही यथासंभव प्राथमिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध सामग्रियों का सत्यापन सिविल सर्जन से करा लें. कमी की स्थिति में सिविल सर्जन को आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्था के लिए अधियाचना भेजें. उन्होंने एसडीआरएफ परिसर में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें