डीएम ने छात्रों को 4 साल बनाम 40 साल का दिया गूढ़ संदेश
डीएम ने छात्रों को 4 साल बनाम 40 साल का दिया गूढ़ संदेश
तीन दिवसीय 32वां रिजनल लेबल मीट क्रिकेट टूर्नामेंट का डीएम ने किया उद्घाटन प्रतिनिधि, कहरा शुक्रवार को नवोदय विद्यालय बरियाही में तीन दिवसीय नवोदय विद्यालय समिति संभाग पटना के रिजनल लेबल मीट क्रिकेट का शुभारंभ जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने फीता काटकर व बैटिंग करते की. इस मौके पर डीएम वैभव चौधरी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना संभाग के बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के चयनित 63 नवोदय विद्यालय के 369 बच्चों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और डिसिप्लिन के तहत खेल खेलते हुए आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अन्य छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और खेल में मन लगा कर मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी. साथ ही आगे बढ़ने के लिए कम से कम मोबाइल का उपयोग करने सहित किसी तरह के नशा से कोसों दूर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई में जो मात्र 4 साल मेहनत से पढ़ाई करेगा, वह अपने जीवन का 40 सुख कर सकेगा. नहीं तो वह अपने अगले 40 साल तक मेहनत करने के लिए तैयार रहें. वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके झा ने बताया कि इस तीन दिवसीय संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 स्तरीय टीम के बीच तीन 14-14 खिलाड़ियों का टीम का चयन किया जायेगा. अच्छा प्रदर्शन कर चयनित होने पर नेशनल लेबल पर नवोदय विद्यालय के चयनित खिलाड़ी के साथ टूर्नामेंट में भाग लेंगे. वहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को रंजीत ट्राफी, दिलिप ट्राफी सहित राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का अवसर होगा. पूर्व में भी इस संभाग के खिलाड़ियों को नवोदय के नेशनल लेबल पर खेलने का मौका मिला है. इसके पूर्व विद्यालय के बच्चे और बच्चियों ने उद्घाटन करने पहुंचे डीएम वैभव चौधरी को शास्त्रीय संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया. वहीं प्राचार्य डॉ डीके झा ने क्रिकेट टूर्नामेंट से संबंधित एक मेमोंटो देकर सम्मानित किया, जिसे यादगार बनाया जा सके. इस मौके पर उपप्राचार्य नीलम कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है