मखाना महोत्सव में भाग लेने वाले 30 कृषकों को डीएम ने सौंपा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

मखाना महोत्सव में भाग लेने वाले 30 कृषकों को डीएम ने सौंपा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:08 PM

सहरसा. जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल कक्ष में मखाना महोत्सव में जिले के कृषको के बीच प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण किया. इस वर्ष मखाना महोत्सव का आयोजन उद्यान निदेशालय कृषि विभाग पटना द्वारा तीन व चार अगस्त को ज्ञान भवन पटना में किया गया था. जिसमें जिले के 30 कृषको ने भाग लिया. मखाना उत्पादान विपनण व मखाना का क्षेत्र विस्तार के लिए मखाना वैज्ञानिक द्वारा प्राप्त किया व मखाना का किस प्रकार प्रोसेसिगं कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके का प्रशिक्षण लिया. वहांं जिले के कृषकों ने मखाना उत्पादान एवं पूर्णियांं, दरभंगा, मधुवनी, कटिहार व मधेपुरा के कृषक के साथ संवाद कर मखाना उत्पादन के वृद्धि के लिए ज्ञान प्राप्त किया. प्रशिक्षण के बाद सचिव कृषि विभाग ने सभी कृषक के साथ माखान उत्पादान में आने वाली कठिनाई बिजली, पानी, मखाना बीज इसके बारे में जानकारी ली एवं इसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. वहीं सभी कृषक को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र जिला के सहायक निदेशक उद्यान को दिया गया. जिसे जिलाधिकारी द्वारा किसानो के बीच वितरण किया गया. प्रमाणपत्र बैजनाथ साह, महेश्वर यादव, मो आलम, प्रतिमा देवी, रामदुलार पासवान सहित अन्य कृषकों के बीच वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version