आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम सेंटर का डीएम ने किया शुभारंभ

आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम सेंटर का डीएम ने किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:04 PM
an image

मात्र सौ रुपये मासिक शुल्क पर सभी विधि के खिलाड़ी उठा सकते हैं लाभ सहरसा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शनिवार को खेल भवन स्थित आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिम सेंटर में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया व इसके क्रियाशीलता की जांच की. जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को समर्पित इस अत्याधुनिक व्यायामशाला में लगभग सभी प्रकार के यंत्र लगे हैं. इसके खुलने से जिले के नवोदित खिलाड़ियों को शारीरिक व्यायाम करने का पूरा अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम सेंटर का शुभारंभ किया गया है. यहां एकलव्य के खिलाड़ियों सहित किसी भी विधा के खिलाड़ी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए मात्र एक सौ रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाता है. मौके पर विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शैलेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version