निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने नल जल योजना की क्रियाशीलता की जांच की

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:44 PM

सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शुक्रवार को सत्तरकटैया के मेनहा पंचायत भ्रमण क्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सौजन्य से निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. अवसर पर उन्होंने क्रियान्वयन एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के चल रहे कार्यों में और तेजी लाने एवं शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने मेनहा स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर के गेट को ठीक कराने एवं परिसर के साफ सफाई व्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ अस्पताल के समुचित प्रबंधन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने नल जल योजना की क्रियाशीलता की जांच की एवं इसके संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण का निर्देश दिया. इस अवसर पर मौजूद कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल को नियंत्राधीन सड़कों के समुचित संधारण के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, उप निदेशक जनसंपर्क आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version