18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम पहुंचे पतरघट, दो घंटे तक किया निरीक्षण

डीएम ने कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच कर आय, आवासीय, जाति, ईडब्ल्यूएस सहित अन्य आवेदनों की जानकारी लेते हुए उपस्थित कर्मियों को निर्धारित समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया.

सभी कार्यालय में जा-जाकर लिया स्थिति का जायजा अधिकारियों व कर्मियों को दिया दिशा निर्देश पतरघट . डीएम वैभव चौधरी ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम के प्रखंड सह अंचल कार्यालय अचानक पहुंचते ही अधिकारियों तथा कर्मियों में हड़कंप मच गया. डीएम ने कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच कर आय, आवासीय, जाति, ईडब्ल्यूएस सहित अन्य आवेदनों की जानकारी लेते हुए उपस्थित कर्मियों को निर्धारित समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने राशनकार्ड काउंटर पर जाकर लंबित एवं निष्पादित आवेदनों का गहन जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जबकि ग्रामीण आवास कार्यपालक सहायक से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं का पंचायतवार एवं कोटिवार जानकारी लेते हुए अपूर्ण भवन को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ राकेश कुमार से दाखिल खारिज, पारिवारिक सूची की पंचायतवार जानकारी लेते हुए लंबित मामलों को निर्धारित समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने अंचल नजारत का निरीक्षण कर कई संचिका का अवलोकन कर प्रभारी नाजिर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रभार के संबंध में कैश बुक सहित अन्य जरूरी कागजात के आदान-प्रदान के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सीओ से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन संबंधी मामलों की जानकारी लेते हुए उस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिये. इस दौरान सीओ राकेश कुमार ने डीएम को सतत लीज नीति के तहत मामला प्रक्रियाधीन रहने की जानकारी दी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने डीएम से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर विगत दो माह से बंद रहने की शिकायत करते आम लोगों को परेशानी होने की बात कही. जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते बीडीओ से आधार कार्ड सेंटर बंद रहने की जानकारी लेते नये वेंडर को नियुक्त करने की दिशा में प्रक्रिया किये जाने का निर्देश दिया. डीएम ने बीडीओ पुलक कुमार से सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था, पेंशन योजना सहित जनहित में चलायी जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया. प्रखंड पंचायती राज कार्यालय पहुंचकर कर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार से कबीर अंत्येष्टि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेते आवश्यक निर्देश दिया. आपूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केडी आंनद से लेते दिशा निर्देश दिया. वहीं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर चल रहे साफ सफाई की जानकारी लेते हुए भीसी इम्तियाज आलम से विस्तृत जानकारी लेते हुए साफतौर पर कहा की शिकायत मिलनें पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने लगभग दो घंटे तक सभी बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें