Loading election data...

डीएम ने की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई व 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा

बैजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थायी संरचना को यथाशीघ्र हटाने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 5:56 PM

बैजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थायी संरचना को यथाशीघ्र हटाने का दिया निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अघ्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 ई व 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी. एनएच 107 के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में बताया गया कि मौजा पहाड़पुर में अतिक्रमण को दूर कर कार्य प्रारंभ कर डीबीएम कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बैजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थायी संरचना जिसके कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है को कार्य हित में हटाया जाना अति आवश्यक है. निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी सौरबाजार व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाते कार्य की जाय. फ्लाई ऐश आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी गयी कि एनटीपीसी द्वारा फ्लाई ऐश की आपूर्ति आरंभ हो गयी है. एनएच 107 परियोजना के तहत सहरसा बाईपास में कुछ स्थानों पर बाधा के कारण निर्माण बाधित है. इसके संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि स्थल भ्रमण कर तीन स्थानों पर बाधा को दूर किया गया है. शेष स्थानों पर भी स्थल जांच कर बाधा का निराकरण कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सहरसा बाईपास में बाधा को अगले दो सप्ताह के अंदर दूर करते निर्माण कार्य को पूर्ण करें. आवश्यकता हुई तो दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर निर्माण कार्य पूर्ण करें. एनएच 327 ई परियोजना में भी कतिपय मौजों में निर्माण कार्य में बाधा की सूचना कार्यकारी एजेंसी ने दी. इसके संबंध में निर्देश दिया कि स्थल जांच कर बाधा का निराकरण करें. मेजर ब्रिज व मनौरी वीयूपी पहुंच पथ के निर्माण के संबंध में बताया गया कि इन दोनों का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है. बॉक्स कलवर्ट निर्माण की वर्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि 71 में 61 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 10 में से दो में निर्माण कार्य प्रगति पर है. ड्रेन निर्माण के संबंध में जानकारी दी गयी की कुल 11.580 किलोमीटर में ड्रेन का निर्माण किया जाना है. जिसमें से लगभग नौ किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष में कार्य प्रगति पर है. टॉल प्लाजा की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गयी की प्रशासकीय भवन जो तीन मंजिल का होगा में कार्य तेज गति से प्रगति पर है. जीएसपी के एक तरफ का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है एवं दूसरे तरफ का कार्य शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version