जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा
जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा
लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश सहरसा . विकास भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की व दिशा निर्देश दिए. कल्याण शाखा द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों की समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी की अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 81 मामलों में राहत अनुदान प्रदान किया गया है. सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण के तहत 20 इकाई में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जबकि छह के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कार्य प्रगति पर है. जानकारी दी गयी की राजकीय प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय अमरपुर में वर्तमान में अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित चयनित आवासित छात्रों की संख्या 438 है. जिन्हें विभागीय निदेशानुसार सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. बैठक में आरएम कॉलेज में संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र के वर्तमान गतिविधि क्रम में जानकारी दी गयी की अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित चयनित छात्रों को लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग सेवा के लिए तैयारी कराई जा रही है. समेकित बाल विकास के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की परियोजनवार समीक्षा क्रम में सत्तरकटैया, सोनवर्षा में लंबित आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक पाए जाने के कारण संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संदर्भ में जिला की उपलब्धि लगभग 116 प्रतिशत है. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण, पोषाहार के ससमय वितरण सुनिश्चित करने व अन्य दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. श्रम संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी कि विगत माह बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत प्राप्त आवेदनों में से 157 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. जबकि 87 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं. ठोस कार्य योजना के आधार पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया. नगर निगम व अन्य नगर निकाय क्षेत्रों को शहर, नगर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था में और तेजी लाने, संचालित योजनाओं के सम्यक व सुचारु क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है