विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा
जिला परिवहन शाखा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार वर्तमान वर्ष में ऐसे कुल सात व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान व चेकिंग अभियान सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन संचालन स्थिति की समीक्षा की. जिला परिवहन शाखा द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिले के अमरपुर पंचायत में ड्राइविंग टेस्टिंग ड्राइव के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है एवं निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. इसी प्रकार नगर निकाय क्षेत्र से संबंधित हकपाड़ा पंचायत में भी परिवहन कार्यालय के सौजन्य से ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ होना प्रस्तावित है. जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सम्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करने वाले अच्छे मददगार व्यक्ति को उनके मानवीय प्रयासों के लिए ना केवल सराहा जाता है बल्कि ऐसे व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के अतिरिक्त नियमानुसार उनके खाते में दस हजार रुपए की राशि भी अंतरित करने का प्रावधान भी है. जिला परिवहन शाखा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार वर्तमान वर्ष में ऐसे कुल सात व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. हिट एंड रन के तहत एक जनवरी 2022 से 30 दिसंबर 2024 तक चिन्हित कुल 168 मामलों में से 131 मामलों के तहत मुआवजा राशि भुगतान जीआईसी द्वारा कर दिया गया है. शेष मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. नॉन हिट एंड रन के तहत 97 मामले दावा न्यायाधिकरण के समक्ष उपस्थापित हैं. नगर निकाय क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत नगर निकाय क्षेत्र को तीन जोन में विभक्त करते हुए तीन भिन्न रंगों के वाहनों के परिचालन की व्यवस्था की गयी है. यह व्यवस्था आगामी सप्ताह लागू होने की संभावना है. जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान, चेकिंग अभियान का सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता में आशातीत बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में लगभग शत प्रतिशत दो पहिया वाहन चालक परिचालन क्रम में हेलमेट पहन रहे हैं. जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक कुआं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार संदर्भ में लक्ष्य 244 के विरुद्ध उपलब्धि शत प्रतिशत है. इसी प्रकार सार्वजनिक कुआं के किनारे चापाकल के किनारे सोखता, रिचार्ज अन्य जल संचयन संरचना के निर्माण के संदर्भ में लक्ष्य 235 के विरुद्ध उपलब्धि शत प्रतिशत है. वर्तमान में जिले में निर्मित एवं संचालित पंचायत सरकार भवनों की संख्या 31 है. शेष पंचायतों में निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रगति पर है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत 688 वार्ड में कुल 6880 सोलर लाइट का संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है