डीएम ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग कर धान की पैदावार का लिया जायजा

डीएम ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग कर धान की पैदावार का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:59 PM

कहरा . सोमवार को डीएम वैभव चौधरी ने कहरा प्रखंड के मुरली बसंतपुर पंचायत के बचकुन कामत के धान लगे खेत में क्रॉप कटिंग कर क्षेत्र में धान के फसल की पैदावार का जायजा लिया. बुचकुन कामत के लगे धान के फसल के10 गुणा पांच मीटर में लगे धान की फसल को सामने में कटा कर तैयारी करायी. जिसमें कुल 16 किलो 910 ग्राम धान प्राप्त हुआ. जिससे कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के धान की औसत उत्पादन तय किया गया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले के दो अनुमंडल क्षेत्र में जिलाधिकारी के मौजूदगी में क्रोप कटिंग कर जिले में होने वाले धान का औसत उत्पादन निकाल कर बिहार एवं भारत सरकार को भेजा जायेगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा, अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कृषि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version