जिलाधिकारी ने 56 अपराधियों को किया जिला व थाना बदर

कहा, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की हो सकती है समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:08 PM

कहा, आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की हो सकती है समस्या सहरसा. बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा के तहत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल 56 असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला व थाना बदर का आदेश दिया है. अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि इनकी संभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने बीसीसीए वाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों व राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर जिला व थाना बदर का आदेश पारित किया है. अपने आदेश में उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में न्यायालय से जमानत पर मुक्त हैं. यह अपराधी काफी मनबढ़ू एवं उपद्रवी किस्म के व्यक्ति हैं. ये संज्ञेय अपराध में संलिप्त रहे हैं एवं इनकी गतिविधि सक्रिय है. इनके क्षेत्र में उपस्थित रहने से विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. प्रशासनिक व जनहित में जिला व थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन नौ बजे पूर्वाहन से 11 बजे पूर्वाहन तक एवं पांच बजे अपराह्न से आठ बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि उनके थाना में तड़ीपार किये गये असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज करायेंगे व पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. जिन आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को बीसीसीए के तहत छह माह के लिए जिला व थाना बदर किया गया है. उनमें जलई ओपी क्षेत्र के शंकरथुआ निवासी मोहन यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव को दरभंगा सदर थाना, जलई ओपी क्षेत्र के शंकरथुआ निवासी खखन यादव के पुत्र श्रवण यादव को पूर्णिया सदर थाना, सलखुआ थाना क्षेत्र के बहुअरवा भरना निवासी स्व रामदेव सिंह के पुत्र कमल किशोर सिंह को दरभंगा सदर थाना, सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा निवासी स्व मो गफ्फार मियां के पुत्र मो शमीम को अररिया सदर थाना, काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी निवासी बुच्चन यादव के पुत्र राकेश कुमार को नवहट्टा थाना, कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडूमर निवासी गनाई यादव के पुत्र मुरारी यादव को अरवल सदर थाना, बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के कुसमी निवासी चंदन बढई के पुत्र अनिल बढई को महिषी थाना, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के खजुराहा निवासी स्व पोली यादव के पुत्र नरेश यादव को बक्सर सदर थाना, पस्तपार ओपी क्षेत्र के ठाढी निवासी स्व जगन्नाथ यादव के पुत्र दिलीप यादव को सिमरी बख्तियारपुर थाना, पस्तपार ओपी क्षेत्र के सखुआ निवासी अनिल यादव के पुत्र विभीषण कुमार को सिमरी बख्तियारपुर थाना, पस्तपार ओपी क्षेत्र के लाहौना निवासी मो अब्दुल सलाम के पुत्र मो जफर को मुजफ्फरपुर सदर थाना के लिए बदर किया गया है. वहीं पस्तपार ओपी क्षेत्र के केशवपुर निवासी शास्त्री यादव के पुत्र जयकुमार यादव उर्फ जेडी को सिमरी बख्तियारपुर थाना, पस्तपार ओपी क्षेत्र के ठाढी निवासी स्व सच्चिदानंद यादव के पुत्र मुरारी यादव को सिमरी बख्तियारपुर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा निवासी मोहन देव के पुत्र सोनू देव को खगड़िया सदर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी स्व नुनु लाल यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव उर्फ विद्यार्थी यादव को खगड़िया सदर थाना, बैद्यनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र रवि कुमार को सिमरी बख्तियारपुर थाना, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी अनिल यादव के पुत्र श्याम यादव को बनमा इटहरी थान, बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार निवासी नीरो यादव के पुत्र प्रमोद यादव को भोजपुर सदर थाना, बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा निवासी माहेश्वरी यादव के पुत्र भीषण यादव को पूर्णिया सदर थाना, बसनही थाना क्षेत्र के तमकुलहा निवासी सीको यादव के पुत्र बिजली यादव को नवादा सदर थाना, काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी निवासी गणेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार को नवहट्ट थाना, कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी निवासी स्व बिंदेश्वरी यादव के पुत्र मुकेश यादव को सौरबाजार थाना, बालवाहट थाना क्षेत्र के बघवा वार्ड 11 निवासी संजय राय के पुत्र अंगद कुमार राय उर्फ प्रशांत कुमार राय को पूर्णिया सदर थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी धनंजय यादव के पुत्र सुमित कुमार को सौरबाजार थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नवटो निवासी गोपाल यादव के पुत्र राजा कुमार को सौरबाजार थाना, काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी निवासी उमेश यादव के पुत्र रोशन कुमार को नवहट्टा थाना, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी बिजल शाह उर्फ बिजली के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ छबिलाल साह उर्फ छबिया को बिहरा थाना, सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 10 निवासी रविंद्र यादव के पुत्र किशोर कुमार को डरहार ओपी, सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 13 निवासी मनोज यादव के पुत्र पिंटू कुमार को डरहार ओपी, सदर थाना क्षेत्र के सूबेदारी टोला वार्ड 39 निवासी बंसराज को चिरैया ओपी, सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड 29 निवासी प्रांजल ठाकुर को पूर्णिया सदर थाना, सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक वार्ड 20 निवासी उमेश चौधरी के पूत्र साजन शूटर उर्फ़ साजन कुमार को किशनगंज सदर थाना, सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड मछली मार्केट निवासी उपेंद्र भगत के पुत्र ट्विंकल भगत को काशनगर थाना के लिए बदर किया गया है. जबकि सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी नारायण दास के पुत्र मिथुन दास को डरहार ओपी, सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रोशन यादव को बक्सर सदर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र अंकज कुमार को कटिहार सदर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के मेंनहा निवासी यदु यादव के पुत्र ललन यादव को किशनगंज सदर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी स्व त्रिवेणी सिंह के पुत्र संजय सिंह को भागलपुर सदर थाना, बिहरा थाना क्षेत्र के मेंनहा निवासी जय-जय राम यादव के पुत्र रानू यादव को पश्चिम चंपारण बेतिया सदर थाना, नवहट्टा थाना क्षेत्र के रामजी टोला बेलाही वार्ड एक निवासी हरिनंदन यादव के पुत्र शोभानंद यादव को कटिहार सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया निवासी प्रदुमन यादव के पुत्र गुंजन कुमार को शिवहर सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा वार्ड 10 निवासी ब्रह्मदेव मेहता के पुत्र बबलू कुमार को सिमरी बख्तियारपुर थाना, बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के मूसहरनियां निवासी फुलेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव को सिमरी बख्तियारपुर थाना, पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के नवटोलिया निवासी रामू यादव के पुत्र अजय यादव को सलखुआ थाना, महिषी थाना क्षेत्र के टिकोलवा निवासी राजू सादा के पुत्र जंग बहादुर सदा को सोनवर्षा राज थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना वार्ड छह निवासी कप्पो यादव उर्फ कपिलेश्वर यादव के पुत्र अशोक यादव को बांका सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ निवासी लखन यादव के पुत्र फूलों यादव उर्फ फुलवा को कैमूर सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया निवासी कृत नारायण यादव के पुत्र दिलखुश यादव को सुपौल सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव उर्फ चिचवा को बिहरा थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा निवासी भूमि यादव के पुत्र अरविंद यादव उर्फ बौआ यादव को पूर्णिया सदर थाना, पतरघट थाना क्षेत्र के मोती पोखर वार्ड 18 निवासी नवल यादव के पुत्र अमित यादव को सिमरी बख्तियारपुर थाना, पतरघट थाना क्षेत्र के भजनपट्टी निवास सुरेश यादव उर्फ सुरेंद्र यादव के पुत्र मंजेश कुमार उर्फ रवि यादव को बनमा इटहरी थाना, बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी पीरवत चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी को बेगूसराय सदर थाना, बनगांव थाना क्षेत्र के नौलखा निवासी मो हफीजुल के पुत्र मो फिरोज को सोनवर्षा राज थाना, पतरघट थाना क्षेत्र के करियत निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र चंदन यादव को हाजीपुर थाना, बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के जमाल नगर निवासी सेठो साह के पुत्र सोमन साह को डरहार ओपी के लिए बदर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version