बीसीएम मकदुम असरफ ने आशा का मीटिंग बुलाकर ट्रांसफर रोकवाने के समर्थन में कराया हस्ताक्षर, प्रतिनिधि, नवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा, बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक मखदूम अशरफ का पतरघट जिला स्वास्थ्य समिति व डीएम द्वारा तबादला कर दिया है. जिन्हें एक सप्ताह के भीतर अपना प्रभार देकर नव पदस्थापित जगह पर बिना बिलंब किये पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. अब अपनी स्थानांतरण रोकवाने के लिए बीसीएम मकदुम असरफ आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर आशा कार्यकर्ताओं से आवेदन तैयार कर समर्थन में हस्ताक्षर करवाया जा रहा है. जिसका वीडियो कैदली के एक आशा कार्यकर्ता द्वारा वायरल किया गया है. जिसमें साफ-साफ सुना जा रहा है कि बीसीएम मखदूम असरफ अपने समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं से अपने समर्थन में हस्ताक्षर करने की बात कहते वरीय अधिकारियों को हस्ताक्षर कॉपी सौंपने की बात कह रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो के प्रमाण का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वहीं नवहट्टा के नए आशा बीसीएम के रूप में राहुल कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक के रूप में अमित चंचल अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस बाबत बीसीएम मकदुम असरफ द्वारा फोन नहीं रिसीव करने से संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है