डीएम ने छह असामाजिक तत्वों को किया जिला व थाना बदर

District and police station Badar

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 6:24 PM

सहरसा . बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल छह असामाजिक तत्वों को जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी ने जिला व थाना बदर का आदेश दिया है. अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि इनकी संभावित दबंगता एवं अपराधिक गतिविधियों से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने बीसीसीए बाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर जिला व थाना बदर का आदेश पारित किया. अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में ये सभी न्यायालय से जमानत पर मुक्त हैं. ये अपराधी काफी मनबढू एवं उपद्रवी किस्म के व्यक्ति हैं. ये संज्ञेय अपराध में संलिप्त रहे हैं एवं इसकी गतिविधि सक्रिय है. इनके क्षेत्र में मौजूद रहने से विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. प्रशासनिक एवं जनहित में जिला व थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन नौ बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं पांच बजे अपराह्न से आठ बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया कि उनके थाना में तड़ीपार किये गये असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराते पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. जिन आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को बीसीसीए के तहत छह महीने के लिए जिला व थाना बदर किया गया है उनमें सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला निवासी स्व राजेंद्र साह के पुत्र रामकलेश साह को सौर बाजार थाना, सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ गोठ निवासी वकील यादव के पुत्र मिथलेश यादव उर्फ जलवा, उर्फ करी, उर्फ राजू कुमार को पूर्वी चंपारण थाना, बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह को सहरसा सदर थाना, सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर वार्ड पंच निवासी दिलीप यादव के पुत्र ललन यादव को दरभंगा सदर थाना, बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के ठाडिया निवासी विजो साह के पुत्र जय कुमार भारती को सोनवर्षा सदर थाना के लिए बादर किया गया है. …………………………………………………………………………………….. 177 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ दो बेचने वाले एवं तीन पीने वाले अभियुक्त गिरफ्तार सहरसा लोकसभा चुनाव को देखते उत्पाद विभाग ने जिले के सहरसा विधानसभा, महिषी विधान सभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को वाहन जांच एवं छापामारी की गयी. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि मोकना, दौरा घाट, तुनियाही नहर, बिहरा, गंगजला एवं अंतर जिला बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया गया. साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी छापामारी की गयी. जिसमें 177 लीटर अवैध चुलाई शराब पकड़ा गया. जिसमें बेचने वाले दो व्यक्ति एवं पीने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. आसन्न लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते मद्यनिषेध विभाग द्वारा लगातार छापामारी, वाहन जांच, पीने वालों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version